वन्य जीव हमले में मृतक वृद्ध दम्पत्ति के घर पहुंचे डीएम व एसपी : पीड़ित परिवार से भेंट कर बंधाया ढांढस
Kunwar Diwakar Singh
Wed, Oct 1, 2025
बहराइच। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह के साथ विकास खण्ड फखरपुर अन्तर्गत हिंसक वन्य जीव प्रभावित क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम उच्चापाही (भिरगूपुरवा), पोस्ट-मझारा तौकली पहुंच कर सोमवार की रात्रि वन्य जीव हमले में मृतक छेद्दन पुत्र स्व. जनार्दन व श्रीमती मुनकिया पत्नी छेद्दन के घर जाकर शोक संतप्त परिवार से भेंट कर सांत्वना दी। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि शासन व जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ है। मानव वन्य जीव संघर्ष में प्रभावित परिवारों को शासन द्वारा अनुमन्य हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी। इसके उपरान्त डीएम व एसपी ने वन विभाग द्वारा हिंसक वन्य जीवों के रेस्क्यू हेतु संचालित गतिविधियों के स्थानों का भ्रमण कर मौके पर मौजूद प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव व पूर्व डीएफओ अजीत प्रताप सिंह से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज अखिलेश कुमार सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन