पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय ढपालीपुरीवा में सीडीओ ने किया कन्यापूजन : सीडीओ ने कन्या पूजन कर कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराया
Kunwar Diwakar Singh
Tue, Sep 30, 2025
बहराइच। जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5.0 के अन्तर्गत जिला प्रोबेशन कार्यालय महिला कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग व शिक्षा विभाग के समन्वय से पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय, ढपाली पुरवा, बहराइच में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय ने बताया कि नवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कन्या पूजन कर कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराया, समाज में बालिकाओं के जन्म के प्रति सोच में सकारात्मक बदलाव व बेटियों का सामाजिक उत्थान में भूमिका का सन्देश दिया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास एवं पुष्टाहार, सीडीपीओ, नगर बहराइच, विद्याालय के प्रधानाध्यापक एवं सहअध्यापक, मिशन शक्ति हब के कार्यकर्ता दिलीप कुमार सिंह, नीलम शुक्ला तथा चाइल्ड हेल्प लाइन से शालिनी यादव आदि उपस्थित रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन