ब्रेकिंग

7,000 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया दण्डित

जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

रिसिया मोड़ पर चलाया गया अभियान

क्षेत्र में शोक की लहर, विधायक समेत काफी संख्या में लोगों ने दी श्रद्धांजलि

बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची की शुद्धता का करेंगे सत्यापन

Ad

मटेही गुरुद्वारा से लखनऊ बस सेवा की पुनः शुरुआत : मटेही गुरुद्वारा से बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Kunwar Diwakar Singh

Fri, Oct 3, 2025

बहराइच। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने सुदूरवर्ती क्षेत्र मटेही गुरुद्वारा से लखनऊ तक प्रतिदिन बस सेवा की पुनः शुरुआत कर दी है। यह सेवा क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर स्थानीय प्रयासों से संभव हो सकी है। पूर्व में संचालित यह बस सेवा ड्राइवर और कंडक्टर के अभाव में बंद हो गई थी। कारीकोट आजमगढ़पुरवा निवासी अमृतपाल सिंह ने एआरएम रुपईडीहा से संपर्क कर स्थानीय ड्राइवर की व्यवस्था कराई, जिसके बाद दोबारा यह संचालन शुरू हो सका। 3 अक्टूबर की सुबह 5 बजे मटेही गुरुद्वारा से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी, सरदार गुरु प्रताप सिंह, सरदार बलवीर सिंह विर्क, किसान यूनियन प्रदेश महासचिव सरदार मलकीत सिंह और सरदार अमृतपाल सिंह विर्क मुजफ्फर सलमानी सहित अनेक स्थानीय लोग शामिल रहे। यह बस प्रतिदिन मटेही से निकलकर चफरिया, सुजौली, गिरजापुरी, ढखेरवा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर होते हुए लखनऊ कैसरबाग बस अड्डे तक पहुंचेगी और वापसी में बाराबंकी, बहराइच, नानपारा और बिछिया मार्ग से मटेही लौटेगी। सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने कहा कि नई शुरुआत से मरीजों और विद्यार्थियों को जिला मुख्यालय तथा लखनऊ तक आने-जाने में आसानी होगी। वहीं किसान यूनियन महासचिव मलकीत सिंह ने उम्मीद जताई कि नियमित संचालन से इस रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ेगी और भविष्य में अतिरिक्त बसों की मांग भी होगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस चालक का मोबाइल नंबर 9129227076 भी जारी किया गया है। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए परिवहन निगम और स्थानीय प्रयासकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही इसे क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें