रावण पुतला दहन के साथ बौण्डी का दशहरा मेला सम्पन्न : बौण्डी का दशहरा मेला क्षेत्रवासियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं
Kunwar Diwakar Singh
Fri, Oct 3, 2025
बौण्डी, बहराइच। बौंडी का ऐतिहासिक दशहरा मेला गुरुवार को रामलीला मैदान पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। चली आ रही सैकड़ों वर्षो की परंपरा को बौंडीवासी जीवंत करते आ रहे है। दशहरा मेला क्षेत्रवासियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है। मेले का आयोजन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामलीला अभिनय कमेटी के द्वारा कराया जाता है जिसके लिए कमेटी द्वारा पूर्व से तैयारी की जाती है। मेले में दूर दराज क्षेत्र से हजारों की संख्या में बच्चे बूढ़े महिलाएं आते हैं जो राम रावण का युद्ध देखते हैं। राजघराने के समय का रामरथ पर बैठकर भगवान राम युद्ध करते हैं जो ग्रामीणों द्वारा रथ को दौड़ाया जाता है जो आकर्षण का केंद्र रहता है। रावण के पुतले को देखने के लिए भारी भीड़ रहती है। मेले में आई दुकानों पर लोग खरीदारी करते हैं तथा रावण के पुतले के दहन के साथ मेला संपन्न होता है। जिसमें पुलिस कर्मियों का सहयोग रहता है। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, उपाध्यक्ष अंजनी शुक्ला, प्रबंधक साकेत भूषण तिवारी, उप प्रबंधक दिनेश तिवारी, मंत्री अशोक तिवारी, कोषाध्यक्ष भास्कर तिवारी, सूरज जायसवाल, केशव यज्ञसैनी, उमेश्वर पाण्डेय, राम शंकर जायसवाल, संतोष तिवारी, रमाकांत गौड़, मिथिलेश शर्मा, पंकज सिंह सहित कमेटी के सदस्यगण तथा क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन