: स्वच्छता उत्सव में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं हुई सम्मानित
Admin
Sat, Apr 1, 2023
बहराइच। शासन के निर्देश के क्रम में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा 07 से 30 मार्च तक स्वच्छता उत्सव कार्यक्रम संचालित किया गया। यह जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच बाल मुकुन्द मिश्र ने बताया कि स्वच्छता उत्सव कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली मॉ दुर्गा के नौ स्वरूपों वाली महिलाओं को नगर पालिका कार्यालय में प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ई.ओ. श्री मिश्र, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अवनीश दुबे, सुरेश गोविन्द मिश्रा, डीपीएम गौतम मिश्रा, जिला समन्वयक लोकेश कुमार तथा नौ देवी महिलाओं में सुनीता यादव, रीता तिवारी, डॉ. अमृता, डॉ. अभिलाषा वर्मा, डॉ. ऊषा देवी व सीमा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन