उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार के कल्याण की मंगलकामनाएं की : पारम्परिक गीतों के साथ छठ मईया का विधिवत पूजन-अर्चना कर किया व्रत का समापन
Kunwar Diwakar Singh
Tue, Oct 28, 2025
जरवलरोड, बहराइच। मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सामाजिक समरसता व प्रकृति उपासना का प्रतीक लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा सम्पन्न हो गया। इस दौरान बारिश की फुहारों के बीच भी नदियों तालाबों के तटों पर आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। छठ व्रतियों ने छठ मईया के पारंपरिक गीतों के साथ पूजा अर्चना की और उदयीमान सूर्य देव को अर्घ्य देकर अपने परिवार के कल्याण हेतु मंगलकामनाएं की है। मंगलवार प्रातः बारिश की फुहारों के बीच जरवलरोड थाना क्षेत्र के संजय सेतु घाघरा घाट, जरवलरोड बस स्टाप के निकट सुरजीपुरवा तालाब, धनराजपुर बांध, बारोलिया घाट, उपधी, फतेहपुर बांध आदि स्थानों पर घाटों के किनारे हजारों की संख्या में छठ व्रतियों ने पानी में खड़े होकर सूर्य देव की आराधना की और पारम्परिक गीतों के साथ छठ मईया का विधिवत पूजन अर्चना करते हुए अपने पति पुत्र की लंबी आयु व पूरे परिवार के कल्याण हेतु मंगलकामना की। सूर्य देव के उदयीमान होते ही पहली किरण का दर्शन कर छठ व्रतियों ने सूर्य को अर्घ्य देकर तथा छठ मईया की आरती उतार कर व्रत का समापन किया। इस दौरान घाटों पर भारी भीड़ रही तथा वातारण भक्तिमय बना रहा। लोगों ने प्रसाद ग्रहण करते एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा बच्चों ने जमकर आतिशबाजी की।
विज्ञापन
विज्ञापन