ब्रेकिंग

महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा, सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों की दी गई जानकारियां

थाना प्रभारियों को जाँच कर निस्तारित करने हेतु किया आदेशित

पारम्परिक गीतों के साथ छठ मईया का विधिवत पूजन-अर्चना कर किया व्रत का समापन

आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का श्रीगणेश बच्चों की प्रभात फेरी से होगा

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

Ad

राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम : आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का श्रीगणेश बच्चों की प्रभात फेरी से होगा

Kunwar Diwakar Singh

Tue, Oct 28, 2025

बहराइच। स्वतंत्र भारत के वास्तुकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती 31 अक्टूबर ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ जनपद में गरिमापूर्वक मनाया जायेगा। राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की रूप रेखा निर्धारण के उद्देश्य से सोमवार को देर शाम विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का श्रीगणेश प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों की प्रभात फेरी से होगा। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये। इसी प्रकार शहीद स्मारक स्थल से इन्दिरा गॉधी स्टेडियम तक रन फार यूनिटी का आयोजन होगा। जिसके सम्बन्ध में सीडीओ श्री चन्द्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर, प्राचार्य किसान महाविद्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक व प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज व जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि रन फार यूनिटी में नवनियुक्त आरक्षी, एन.सी.सी. कैडेट, छात्र-छात्राओं, एन.एस.एस. कैडेट व पी.आर.डी. जवानों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। रन फार यूनिटी के सफल आयोजन के लिए जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर को यातायात, चिकित्सा व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान प्राचार्य मेडिकल कालेज को निर्देशित किया गया कि चिकित्सालय में स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से मरीजों को फल का वितरण कराया जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज को निर्देशित किया गया कि लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाय। जिला समाज कल्याण अधिकारी को स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से वृद्ध एवं कुष्ठ आश्रम में दोपहर के भोजन एवं फल वितरण तथा सहायक श्रमायुक्त को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये गये। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सीडीओ द्वारा जिला विकास अधिकारी राज कुमार को नोडल एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को सह नोडल नामित करते हुए अपनी देख-रेख में सम्पूर्ण आयोजन सकुशल सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये गये।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें