ब्रेकिंग

महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा, सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों की दी गई जानकारियां

थाना प्रभारियों को जाँच कर निस्तारित करने हेतु किया आदेशित

पारम्परिक गीतों के साथ छठ मईया का विधिवत पूजन-अर्चना कर किया व्रत का समापन

आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का श्रीगणेश बच्चों की प्रभात फेरी से होगा

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

Ad

पुलिस की सक्रियता से मिला विदेशी महिला का डाक्यूमेंट : महिला नेपाल की रहने वाली

Kunwar Diwakar Singh

Wed, Oct 1, 2025

रुपईडीहा, बहराइच। ऑस्ट्रेलिया से .दिल्ली के रास्ते नेपाल आ रही महिला का पासपोर्ट रुपईडीहा में खो गया था। जिसकी सूचना उसने थाना रुपईडीहा में दी थी। महिला ने बताया कि वह नेपाल की रहने वाली है। दिल्ली से अपने घर जा रही थी रास्ते में ई रिक्शा बदलते समय उसका एक बैग ई-रिक्शा पर रह गया। जिसमें उसका पासपोर्ट एवं अन्य बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। चार दिन बाद उसको ऑस्ट्रेलिया जाना था। जहां पर वह नौकरी करती है। तत्काल एंटी रोमियो स्क्वाड एवं थाने के सिपाहियों को महिला के साथ रास्ता देखने भेजा गया। उसके द्वारा बताया गया रास्ते में लगे सीसीटीवी एवं अन्य लोगों से लगातार पूछताछ करते हुए उपरोक्त ई-रिक्शा के बारे में जानकारी की गयी और उसको उसका बैग पासपोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज वापस किये गए। आवेदिका द्वारा पुलिस का शुक्रिया किया गया। उसे बिलकुल भी विश्वास नहीं था की उसे इतनी जल्दी उसका सामान और पासपोर्ट मिल जायेगा।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें