ब्रेकिंग

महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा, सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों की दी गई जानकारियां

थाना प्रभारियों को जाँच कर निस्तारित करने हेतु किया आदेशित

पारम्परिक गीतों के साथ छठ मईया का विधिवत पूजन-अर्चना कर किया व्रत का समापन

आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का श्रीगणेश बच्चों की प्रभात फेरी से होगा

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

Ad

गुमशुदा 117 मोबाइल फोन बरामद : बरामद मोबाइलों को उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द

Kunwar Diwakar Singh

Mon, Oct 6, 2025

बहराइच। सर्विलांस/स्वाट प्रभारी मनोज सिंह के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पीडितों के गुमशुदा हुये विभिन्न कम्पनियों के कुल 117 मोबाइल फोन कीमत लगभग 18,15,768 को बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह द्वारा जनपद में गुमशुदा होने वाले मोबाइलों की शत-प्रतिशत बरामदगी हेतु सर्विलांस सेल/स्वाट टीम को निर्देशित किया गया था। जिनके अनुपालन में टीम द्वारा विभिन्न कम्पनियों के गुमशुदा कुल 117 मोबाइल फोन बरामद किया गया। सोमवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा मोबाइल धारकों से मिलकर उनके मोबाइल को उन्हें सुपुर्द किया गया। सर्विलांस सेल/एसओजी प्रभारी मनोज सिंह द्वारा कड़ी मेहनत और लगन से रुचि लेकर गुमशुदा मोबाइल बरामद करने पर एसपी द्वारा पूरी टीम की सराहना एवं प्रशंसा की गयी। मोबाइल धारकों द्वारा अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर पुलिस को धन्यवाद देते हुये प्रशंसा की गयी। भविष्य में खोये हुये मोबाईलो के सम्बन्ध में जनता से अपील की गयी कि अपने स्थानीय थाने पर प्रचलित सीईआईआर पोर्टल में मोबाईल की रसीद, पहचान पत्र के साथ उपस्थित होकर अपलोड करायें। अपलोड होने के बाद आपके द्वारा दिये गये नम्बर पर रिक्वेस्ट नम्बर प्राप्त होगा और भविष्य में कभी भी आपका फोन किसी के द्वारा अगर प्रयोग किया जायेगा तो मैसेज के माध्यम से नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। जिसे थाने के माध्यम से रिकवर किया जायेगा।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें