ब्रेकिंग

महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा, सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों की दी गई जानकारियां

थाना प्रभारियों को जाँच कर निस्तारित करने हेतु किया आदेशित

पारम्परिक गीतों के साथ छठ मईया का विधिवत पूजन-अर्चना कर किया व्रत का समापन

आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का श्रीगणेश बच्चों की प्रभात फेरी से होगा

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

Ad

गांधी व शास्त्री के आदर्शों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि: डीएम : वक्ताओं ने गांधी व शास्त्री के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला

Kunwar Diwakar Singh

Fri, Oct 3, 2025

बहराइच। जनपद में गांधी जयन्ती के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर में सेनानी परिसर पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह व अन्य अधिकारियों, के साथ त्रिमूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ गॉधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। गॉधी जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती व विजय दशमी की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि गॉधी व शास़्त्री जी के सत्य और अहिंसा पर आधारित विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। सादा जीवन, उच्च विचार, मितव्ययिता, नैतिकता, भाई-चारा तथा सर्वधर्म संभाव जैसे आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा हमें महात्मा गॉधी जी से मिलती है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद, डिप्टी कलेक्टर अमिता यादव, गायत्री परिवार के सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, सेन्ट नार्बट के शिक्षक ज्यूड जोसफ सहित अन्य वक्ताओं ने गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान शायर अल्लन बहराईची व कवि लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी मृदुल द्वारा काव्यपाठ प्रस्तुत किया गया। जबकि डा. वेद मित्र शुक्ल ने बॉसुरी वादन कर गांधी जी के प्रिय भजन ‘‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम’’ को प्रस्तुत किया। डीएम द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत करने वाली माण्टेसरी स्कूल की छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जबकि कवियों एवं वक्ताओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कलेक्ट्रेट कर्मी संदीप मिश्र ने किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट व कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें