महिला आरक्षी मुख्य आरक्षी पद पर पदोन्नति : महिला आरक्षी को आउट आफ टर्न प्रमोशन मिलने पर एसपी ने लगाया रैंक चिन्ह
Kunwar Diwakar Singh
Fri, Oct 3, 2025
बहराइच। पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला आरक्षी शशि प्रभा सिंह के मुख्य आरक्षी पद पर प्रोन्नत होने पर रैंक चिह्न लगाकर बधाई दी गयी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के नागपुर में गत वर्ष 26 फरवरी से 02 मार्च के बीच हुई 72 वीं अखिल भारतीय नेशनल गेम्स चौंपियनशिप में महिला आरक्षी को कास्य पदक मिला था। महिला आरक्षी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम से प्रतिभाग किया गया था। राष्टीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शासन की ओर से आउट ऑफटर्न प्रमोशन दिया गया है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी पयागपुर राज सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नारायण दत्त मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन