: एसपी ने किया साप्ताहिक परेड का निरीक्षण
Admin
Fri, Mar 31, 2023
एसपी ने निर्माणाधीन महिला हॉस्टल, पुलिस मेस, पुलिस आडोटोरियम का निरीक्षण कर संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
बहराइच। पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउन्ड पर शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन किया गया। बेहतर टर्नआउट वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की गई। साथ ही परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने के लिए निर्देशित किया गया। तत्पश्चात पुलिसकर्मियों में शारीरिक दक्षता विकसित करने के लिए दौड़ लगवाई गई। एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल भी करवाई गई एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के उपयोग तथा उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निर्माणाधीन महिला हॉस्टल, पुलिस मेस एवं निर्माणाधीन पुलिस आडोटोरियम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन