डीएम, एसपी ने विसर्जन स्थल झिंगहा घाट का लिया जायजा : सुरक्षा व्यवस्था व यातायात प्रबंधन व्यवस्थाओं की समीक्षा की
Kunwar Diwakar Singh
Wed, Oct 1, 2025
बहराइच। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल झिंगहा घाट पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी। उल्लेखनीय है कि दुर्गा पूजा के उपरान्त आमजन द्वारा विभिन्न घाटों पर दुर्गा जी की प्रतिमा का श्रद्धा और भक्ति के साथ विसर्जन किया जाता है जिसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत निर्धारित समस्त घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जिससे वहाँ पर उपस्थित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही घाटों पर स्वच्छता, प्रकाश और चिकित्सा सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया। ड्यूटी में व्यवस्थापित समस्त अधिकारी और कर्मचारीगण से घाटों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया। सभी श्रद्धालुओं से शान्तिपूर्ण माहौल में विसर्जन करने एवं स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने की अपेक्षा की गयी है तथा किसी भी अप्रिय घटना की सूचना होने पर तत्काल पुलिस, डायल-112 को सूचित करें। इस अवसर पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन