ब्रेकिंग

महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा, सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों की दी गई जानकारियां

थाना प्रभारियों को जाँच कर निस्तारित करने हेतु किया आदेशित

पारम्परिक गीतों के साथ छठ मईया का विधिवत पूजन-अर्चना कर किया व्रत का समापन

आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का श्रीगणेश बच्चों की प्रभात फेरी से होगा

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

Ad

लंका से अयोध्या वापस लौटने पर भगवान श्रीराम का हुआ राज्याभिषेक : प्रथम तिलक वशिष्ठ मुनि ने लगाकर भगवान को सौंपी राजगद्दी

Kunwar Diwakar Singh

Tue, Oct 7, 2025

बहराइच। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में लंका में रावण का वध करने के बाद भगवान श्रीराम, माता सीता सहित अयोध्या वापस आये। इस दौरान सीमा पर भाई भरत ने भगवान राम और सीता का भव्य स्वागत किया तथा देवताओं ने पुष्प वर्षा की। उसके बाद श्रीराम का राज्याभिषेक कार्यक्रम का आयोजन बिसातखाना परिसर में हुआ। जिसमें कमेटी के पदाधिकारियों ने भगवान राम का राजतिलक कर पुष्प वर्षा की। बहराइच में 14 दिवसीय श्रीराम लीला महोत्सव कार्यक्रम के तहत सोमवार की रात नगर के बिसातखाना पंडाल में माता सीता सहित भगवान श्रीराम का राजतिलक रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों की ओर से किया गया। राज्याभिषेक में प्रथम तिलक ‘‘वशिष्ठ मुनि कीन्हा, पुनि सब विप्रन्ह आयुष दीन्हा‘‘ चौपाई के साथ पहला तिलक वशिष्ठ मुनि ने लगाकर राजगद्दी भगवान राम को सौंप दी। कार्यक्रम में बरेली से आये कलाकारों की ओर से लीला का मंचन किया गया। साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन एवं कीर्तन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल, संतोष अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, राहुल राय, कमल शेखर गुप्ता, राकेश मित्तल, राज कमल गुप्ता, दीपक सोनी दाऊ, देवकुमार रस्तोगी, मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव, नन्हे लाल लोधी, विनय जैन, सुरेश गुप्ता, मंजुला पाठक सहित अन्य राम भक्त मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें