ब्रेकिंग

महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा, सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों की दी गई जानकारियां

थाना प्रभारियों को जाँच कर निस्तारित करने हेतु किया आदेशित

पारम्परिक गीतों के साथ छठ मईया का विधिवत पूजन-अर्चना कर किया व्रत का समापन

आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का श्रीगणेश बच्चों की प्रभात फेरी से होगा

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

Ad

सेनानी उत्तराधिकारियों ने रवीन्द्र नाथ टैगोर को अर्पित की श्रद्धांजलि : रवीन्द्र नाथ टैगोर बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसे सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाई

Kunwar Diwakar Singh

Sun, Oct 5, 2025

बहराइच। पूरे देश में प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को सुबह दस बजे दस मिनट अपने आत्मीय पूर्वजों स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों को श्रद्धांजलि पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्र गीत वन्देमातरम एवं राष्ट्र गान का गायन किया जाता है। उसी क्रम में रविवार को स्थानीय सेनानी भवन सभागार में अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन जिला इकाई बहराइच एवं श्रावस्ती के तत्वावधान में एशिया के पहले नोबेल पुरस्कार विजेता रवीन्द्र नाथ टैगोर के चित्र पर सेनानी उत्तराधिकारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि, पुष्पांजलि अर्पित की। सेनानी उत्तराधिकारी गणों ने पहले गैर यूरोपीय नोबेल विजेता के रूप में पूरी दुनिया में भारत की साख बढ़ाने के लिए टैगोर की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश कार्यवाहक महामंत्री रमेश कुमार मिश्र ने कहा कि रवीन्द्र नाथ टैगोर बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसे सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाई, वे टैगोर जी एक कवि, लेखक, नाटककार, संगीतकार, दार्शनिक और समाज सुधारक थे। जिला संगठन के संरक्षक एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ने कहा कि रवीन्द्र को कवीन्द्र कहा गया। वे एक प्रसिद्ध भारतीय कवि, लेखक, दार्शनिक और संगीतकार थे। जिला संगठन के महामंत्री राजू मिश्र उर्फ मुन्ना भैया ने कहा कि महात्मा गांधी ने उन्हें गुरूदेव की उपाधि दी। उन्होंने शांतिनिकेतन की स्थापना की जो एक प्रसिद्ध शैक्षिक संस्थान है। कार्यक्रम में संगठन उपाध्यक्ष रामदीन गौतम, परमजीत, रक्षा राम, विशेश्वर नाथ अवस्थी, दोस्त मोहम्मद, तुलसी राम मौर्य, अंगनू राम, गया प्रसाद सहित तमाम सेनानी उत्तराधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें