ब्रेकिंग

महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा, सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों की दी गई जानकारियां

थाना प्रभारियों को जाँच कर निस्तारित करने हेतु किया आदेशित

पारम्परिक गीतों के साथ छठ मईया का विधिवत पूजन-अर्चना कर किया व्रत का समापन

आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का श्रीगणेश बच्चों की प्रभात फेरी से होगा

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

Ad

निवेशक जागरूकता एवं वित्तीय साक्षरता संगोष्ठी का आयोजन : पुलिसकर्मियों व प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों को किया गया जागरुक

Kunwar Diwakar Singh

Tue, Oct 7, 2025

बहराइच। वर्ल्ड इन्वेस्टर वीक के अंतर्गत भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड एवं राष्ट्रीय स्टाक एक्सचेंज द्वारा पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पुलिस लाइन सभागार में निवेशक जागरूकता एवं वित्तीय साक्षरता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों में वित्तीय साक्षरता, जिम्मेदार निवेश और साइबर फ्रॉड से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाना तथा समाज के हर वर्ग विशेषकर पुलिस बल को सुरक्षित व जिम्मेदार निवेश निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में बी.के.गुप्ता, उप महाप्रबंधक एसईबीआई द्वारा पुलिसकर्मियों व आरटीसी प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों को मुख्य निवेशक सुरक्षा, वित्तीय योजना एवं नैतिक निवेश के महत्व पर जानकारी दी गयी व अपने विचार साझा किये। श्री विवेक दुआ मुख्य प्रबंधक एनएसई, सीएस श्रुति शर्मा, प्रभारी नियामक विभाग द्वारा सभी प्रतिभागियों को विभिन्न निवेश विकल्पों, पूंजी बाजार से जुड़े जोखिम प्रबंधन व निवेश में सावधानी बरतने के उपायों की जानकारी दी गयी। साथ ही सोशल मीडिया फ्रॉड, फेक इन्वेस्टमेंट स्कीम्स, ऑनलाइन ठगी तथा साइबर अपराध से बचाव के व्यावहारिक उपायों पर भी जानकारी देकर जागरुक किया गया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी व अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें