ब्रेकिंग

महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा, सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों की दी गई जानकारियां

थाना प्रभारियों को जाँच कर निस्तारित करने हेतु किया आदेशित

पारम्परिक गीतों के साथ छठ मईया का विधिवत पूजन-अर्चना कर किया व्रत का समापन

आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का श्रीगणेश बच्चों की प्रभात फेरी से होगा

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

Ad

डॉल्फिन को सुरक्षित गहरे पानी में पहुंचाने के लिए किया जा रहा प्रयास : अब डॉल्फिन को निकालने की रणनीति रविवार सुबह तड़के पुनः शुरू की जाएगी

Kunwar Diwakar Singh

Sat, Oct 4, 2025

बहराइच। कतर्निया घाट रेंज के सदर बीट अंतर्गत सरयू नहर का गेट शुक्रवार सुबह बंद होने के कारण नहर का जलस्तर तेजी से कम हो गया। पानी घटने पर त्यागी बाबा मंदिर के पास स्थित सरयू नहर के डॉल्फिन कुंड में एक गंगा डॉल्फिन फंस गई। वन विभाग की टीम जब गश्त कर रही थी, तभी कम हुए पानी में डॉल्फिन दिखाई दी। फॉरेस्ट गार्ड अब्दुल सलाम ने तत्काल इसकी सूचना रेंज कार्यालय को दी। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे रेंजर आशीष गौड़, वन दरोगा अवनीश कुमार, वनरक्षक अब्दुल सलाम, वन वाचर अनु शुक्ला, शिवकुमार, असगर, अमरजीत, विजय पांडे, सुमित तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। टीम ने डॉल्फिन को सुरक्षित गहरे पानी में पहुंचाने के लिए अनेक प्रयास किए, लेकिन जलस्तर कम होने और ढलान न होने के कारण सफलता नहीं मिल सकी। शनिवार देर रात तक रेस्क्यू अभियान जारी रहा, लेकिन अंधेरा बढ़ने पर सुरक्षा कारणों से अभियान रोकना पड़ा। रात में वन विभाग की टीम ने कुंड के आसपास सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया ताकि डॉल्फिन को खतरा न हो और पानी में उसका मूवमेंट प्रभावित न हो। अब डॉल्फिन को निकालने की रणनीति रविवार सुबह तड़के पुनः शुरू की जाएगी। वन विभाग ने सुबह 5 बजे से रेस्क्यू दोबारा शुरू करने की तैयारी की है। मौके पर डब्लूडब्लूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन व सहायक मंसूर अली मौजूद रहे और तकनीकी सलाह देते रहे। वन विभाग का कहना है कि जैसे ही पर्याप्त रोशनी और आवश्यक संसाधन उपलब्ध होंगे, डॉल्फिन को सुरक्षित गहरे पानी वाले हिस्से में पहुंचाने का पुनः प्रयास किया जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि वे कुंड के आसपास भीड़ न लगाएं और विभाग की टीम को सहयोग करें।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें