जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत : एमएलसी ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Kunwar Diwakar Singh
Mon, Oct 6, 2025
बहराइच। बरसात खत्म होते ही मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के बीच जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया। सीएमओ कार्यालय से एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा भी मौजूद रहे और उन्होंने लोगों से मच्छर जनित बीमारियों से सतर्क रहने की अपील की। एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि घर और आस-पास सफाई बनाए रखने से कई संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई का अभाव, दूषित जल और मच्छरों का प्रकोप संचारी रोगों का मुख्य कारण हैं। अभियान 31 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, नगरपालिका, कृषि विभाग और अन्य सहयोगी विभागों के सहयोग से चलेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि अभियान के दौरान मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आगामी 11 से 31 अक्टूबर तक आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की सूची, इंफ्लुएंजा लाइक इनलेस रोगियों की सूची, कुष्ठ, फाइलेरिया, दिमागी बुखार, कालाजार रोगों के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची तैयार करेंगी और सम्पूर्ण विवरण ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगी। इसके साथ ही बीमार बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भेजेंगी। साथ ही टीबी लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें आवश्यक उपचार के लिए अस्पताल भेजा जाएगा। आवश्यकतानुसार 108 निःशुल्क एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा बुखार होने पर बच्चों को बिना किसी देरी के उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाएं क्योंकि कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है। डीएचईआईओ बृजेश सिंह ने बताया कि डेंगू मच्छर साफ पानी में पनपते हैं। उन्होंने लोगों से घर और आस-पास खुली छत पर पानी जमा रखने वाली वस्तुएं हटाने, सफाई बनाए रखने, मच्छरदानी का प्रयोग करने और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने की सलाह दी। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. राजेश, एसीएमओ डॉ. आरबी वर्मा, डीपीएम सरजू खान, डबल्यूएचओ, यूनिसेफ, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, नगरपालिका, शिक्षा विभाग के कर्मचारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन