साइबर फ्राड से बचने के लिये किया गया जागरूक : मिशन शक्ति टीम द्वारा हेल्पलाइन नम्बरों की दी गई जानकारियां
Kunwar Diwakar Singh
Sat, Oct 4, 2025
बहराइच। साइबर जागरूकता अभियान माह के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शनिवार को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत नगरौर के पंचायत भवन में स्थानीय ग्राम प्रधान व अन्य सामाजिक कार्यकताओं की देख रेख में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक (सहायक नोडल साइबर क्राइम) के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना तथा थानाध्यक्ष महिला थाना की उपस्थिति में ग्राम सभा के करीब 200-250 जनसामान्य लोगों को साइबर अपराध यथा फिशिंग अटैक, आइडेंटिटी थेफ्ट, हैकिंग, मैलवेयर, रैनसमवेयर, साइबरबुलिंग, वित्तीय धोखाधड़ी, कॉपीराइट उल्लंघन, डिजिटल एरेस्ट आदि से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण एवं साइबर फ्राड से बचने के लिये टोल फ्री नं. 1930 के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार कर जागरूक किया गया। साथ ही सभी को मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अन्तर्गत मिशन शक्ति टीम द्वारा विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे-112 (आपातकालीन सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1090 (वीमेन पावर लाइन), 102 (स्वास्थ्य सेवा), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन) आदि व महिला सम्मान, नारी स्वावलंबन एवं शासन की योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान लेखपाल नगरौर, ग्रा.प.अधिकारी, ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि, आशा बहुएं, आशा संगिनी, एएनएम, सुपरवाइजर, पंचायत सहायक, पूर्व ब्लाक प्रमुख, एडीओ व अन्य सम्माननीय उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन