ब्रेकिंग

महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा, सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों की दी गई जानकारियां

थाना प्रभारियों को जाँच कर निस्तारित करने हेतु किया आदेशित

पारम्परिक गीतों के साथ छठ मईया का विधिवत पूजन-अर्चना कर किया व्रत का समापन

आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का श्रीगणेश बच्चों की प्रभात फेरी से होगा

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

Ad

रंजीतपुर में आयोजित हुआ पर्सनल सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम : वन स्टाफ सेंटर के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में दी जानकारियां

Kunwar Diwakar Singh

Sat, Oct 4, 2025

बहराइच। महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन चाइल्ड हेल्पलाइन के द्वारा मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रमों के अंतर्गत किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं महिला महाविद्यालय द्वारा ग्राम पंचायत रंजीतपुर में पर्सनल सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चाइल्डलाइन की अर्चना मिश्रा ने बच्चियों को महिला हेल्पलाइन 1090, 181, 112 तथा डॉ सुधा शुक्ला द्वारा बालिकाओं को सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम का संयमित प्रयोग करने की सलाह दी। जेंडर स्पेशलिस्ट नीलम शुक्ला द्वारा बाल विवाह रोकथाम के लिए बालिकाओं को जागरूक करते हुए अपेक्षा की गई कि अपने आसपास बाल विवाह न होने दे अगर कहीं हो रहा हो तो पुलिस को तुरंत सुचित करें या हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करें। उन्होंने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, ,बाल सेवा योजना, निराश्रित पेंशन योजना, चाइल्ड लाइन 1098, के बारे में जानकारी दी तथा वन स्टाफ सेंटर के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में डॉ तस्नीम फातिमा, डॉ डिंपल जैन, डॉ. अंजनी शुक्ला, जिला प्रोबेशन कार्यालय के चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मचारी अर्चना मिश्रा, अवधेश मिश्रा तथा बड़ी संख्या में बालिकाएं मौजूद रहीं।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें