भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ समारोह में शामिल हुए मत्स्य मंत्री : वृद्धजन को प्रमाण-पत्र प्रदान कर किया सम्मानित
Kunwar Diwakar Singh
Tue, Oct 7, 2025
बहराइच। विकास खण्ड पयागपुर अन्तर्गत ग्राम फरदा त्रिकोलिया में आयोजित श्रीमद् भागवतमहापुराण कथा ज्ञान यज्ञ एवं नागरिक समारोह में पूर्णाहूति एवं भण्डारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए प्रदेश के मंत्री, मत्स्य विभाग डॉ. संजय कुमार निषाद ने सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल के साथ बुजुर्ग ग्रामीणों सहित निषाद समाज के लगभग 50 लोगों का नागरिक सम्मान करते हुए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर ब्लाक प्रमुख हुजूरपुर अजीत प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्र, उपजिलाधिकारी अश्वनी पाण्डेय, तहसीलदार रविकांत द्विवेदी, थानाध्यक्ष मिथलेश राय, नीरव प्रताप सिंह, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. निषाद ने कहा कि श्रीमद् भागवत से समाज में समरसता का संदेश फैलता है जिससे आपसी भाई चारा को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि आज महर्षि बाल्मीकि का प्राकट्य दिवस भी है जिन्होंने रामायण की रचना की और उसके माध्यम से समाज को एक संदेश दिया कि भगवान राम ने बिना भेदभाव के निषाद राज से मित्रता की वही मां शबरी के झूठे बैर भी खाए, इस संदेश से आज सबको सीखने की जरूरत है। कार्यक्रम को विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन