ब्रेकिंग

महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा, सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों की दी गई जानकारियां

थाना प्रभारियों को जाँच कर निस्तारित करने हेतु किया आदेशित

पारम्परिक गीतों के साथ छठ मईया का विधिवत पूजन-अर्चना कर किया व्रत का समापन

आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का श्रीगणेश बच्चों की प्रभात फेरी से होगा

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

Ad

“नारी सशक्तिकरण ही सशक्त समाज की पहचान हैः एसपी : सर सैय्यद गर्ल्स इण्टर कॉलेज में भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Kunwar Diwakar Singh

Mon, Oct 6, 2025

बहराइच। महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत सोमवार को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत सर सैय्यद गर्ल्स इण्टर कॉलेज में भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं, बालिकाओं से संवाद कर जागरुक किया गया। एसपी राम नयन सिंह द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच, घरेलू हिंसा व साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया गया। यह भव्य कार्यक्रम यह संदेश देने में सफल रहा कि “नारी सशक्तिकरण ही सशक्त समाज की पहचान है, और मिशन शक्ति 5.0 के माध्यम से जिले की प्रत्येक महिला सुरक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ी है। एसपी द्वारा यह भी संदेश दिया गया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से ही सशक्त समाज की पहचान सुनिश्चित होगी। महिला सुरक्षा ही समाज की प्रगति का आधार है, अपराध मुक्त समाज की ओर हम सभी साथ मिलकर कदम बढ़ाएँ जिससे समाज में एकरुपता सुनिश्चित हो। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी,’ क्षेत्राधिकारी नगर पहुप सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राकेश कुमार सिंह, प्रभारी महिला थाना श्रीमती मंजू यादव, थानों की मिशन शक्ति टीम सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण व कॉलेज प्रबंधन, कॉलेज की छात्राएँ तथा अध्यापकगण भी मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें