दहशत का पर्याय बने मगरमच्छ को वन विभाग ने पकड़ा : मगरमच्छ को किरणनाल में उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया
Kunwar Diwakar Singh
Sun, Oct 5, 2025
रूपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर स्थित नगर पंचायत रूपईडीहा के अंतर्गत दोनदरा नाले में पिछले कई दिनों से एक घड़ियाल देखे जाने की सूचना मिल रही थी। इस कारण आसपास के ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल व्याप्त था। लोग अपने खेतों में जाने से परहेज कर रहे थे और बच्चों को भी घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा था। स्थानीय सभासद जान मोहम्मद द्वारा इस सूचना को वन क्षेत्राधिकारी रूपईडीहा अतुल श्रीवास्तव को दी। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष रेस्क्यू टीम गठित की और रूपईडीहा पुलिस के सहयोग से मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ने की योजना बनाई। शनिवार की रात को वन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम तथा सभासद जान मोहम्मद व स्थानीय नागरिकों के साथ दोनदरा नाले पर पहुंची और सभी के सहयोग से करीब 9 फुट लंबे तथा लगभग 1.5 क्विंटल वजनी वयस्क मगरमच्छ को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया। इसके बाद उसे सुरक्षित रूप से आरक्षित वन क्षेत्र किरणनाल में उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया। इस रेस्क्यू अभियान में वन विभाग की ओर से वनरक्षक रविकांत, राजित राम, राजेंद्र, कबीर, मुखराम वाचर, नरेश वाचर तथा पुलिस विभाग की ओर से उप निरीक्षक राहुल, हेमंत कुमार, सिपाही संदीप चौहान एवं अन्य कर्मी तथा सभासद जान मोहम्मद सहित स्थानीय वासी शामिल रहे। स्थानीय नागरिकों ने वन विभाग और पुलिस टीम के इस साहसिक कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और राहत की सांस ली कि अब क्षेत्र में फिर से सुरक्षा और शांति का माहौल बहाल हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन