ब्रेकिंग

महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा, सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों की दी गई जानकारियां

थाना प्रभारियों को जाँच कर निस्तारित करने हेतु किया आदेशित

पारम्परिक गीतों के साथ छठ मईया का विधिवत पूजन-अर्चना कर किया व्रत का समापन

आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का श्रीगणेश बच्चों की प्रभात फेरी से होगा

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

Ad

ए.बी.मल्टी स्पेशलिटी डेंटल क्लीनिक का हुआ भव्य उद्घाटन : ब्लॉक प्रमुख व नगर पंचायत चेयरमैन ने किया शुभारंभ

Kunwar Diwakar Singh

Tue, Oct 7, 2025

रूपईडीहा, बहराइच। नगर पंचायत रूपईडीहा में मुस्कान लॉज के समीप ए.बी. मल्टी स्पेशलिटी डेंटल क्लिनिक का भव्य उद्घाटन सोमवार को ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जय प्रकाश सिंह एवं नगर पंचायत रूपईडीहा के चेयरमैन डॉ. उमाशंकर वैश्य द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। क्लीनिक के प्रोप्राइटर डॉ. अक्षय सिंह एवं डॉ. अपर्णा शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से एक आधुनिक डेंटल क्लीनिक की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। लोगों को दांतों के इलाज के लिए नेपालगंज या बहराइच जाना पड़ता था। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए रूपईडीहा में ए.बी. मल्टी स्पेशलिटी डेंटल क्लीनिक की स्थापना की गई है। जहां दांतों से संबंधित सभी प्रकार के उपचार अत्याधुनिक तकनीक से किए जाएंगे। इस अवसर पर रूपईडीहा पत्रकार संघ के संरक्षक शेर सिंह कशौधन, उपाध्यक्ष इरशाद हुसैन, पत्रकार रमेश सिंह, रमेश मिश्रा, नेपाली जी टीवी चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष कुमार गुप्ता, वरिष्ठ शिक्षक आर.एस. वर्मा, पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज तेज प्रसाद वर्मा सहित क्षेत्र के अनेक बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान क्लीनिक की भव्य सजावट और आयोजन की सभी ने सराहना की तथा रूपईडीहा में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में इसे एक सराहनीय पहल बताया।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें