तेज रफ्तार रिकवरी क्रेन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की मौत : जुलूस में शामिल होने जा रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार क्रेन ने रौंद डाला
Kunwar Diwakar Singh
Fri, Oct 3, 2025
जरवलरोड, बहराइच। जिले के जरवलरोड थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई है। जुलूस में शामिल होने जा रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार क्रेन ने रौंद डाला। क्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बाइक सवारों को कुछ दूर तक घसीटता चला गया। जिससे मौके पर दोनों की मौत हो गई है। शुक्रवार को जरवलरोड थाना क्षेत्र अंतर्गत जरवलरोड से घाघरा घाट की तरफ मूर्ति विसर्जन जुलूस जा रहा था। शाम करीब तीन बजे जुलूस घाघरा घाट रेलवे स्टेशन पहुंच चुका था। तभी जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंभौरा के बरूआ गांव निवासी 40 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र राजबहादुर मोटरसाइकल से अपने साथी 38 वर्षीय प्रकाश गौतम पुत्र मोल्हे निवासी पुरैनी आदमपुर थाना जरवलरोड के साथ घाघरा घाट की तरफ जुलूस में शामिल होने जा थे। बहराइच-लखनऊ हाइवे पर कुड़वा ओवर ब्रिज के निकट गोंडा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रिकवरी क्रेन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक से वाहन की तरफ अंदर गिर गए और क्रेन दोनो कुछ दूर तक रौंदते घसीटते चला गया। जिससे दोनों की सिर कुचलने से मौके पर मौत हो गई है। जुलूस में शामिल राहगीरों ने तत्काल क्रेन वाहन के चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। सूचना पर जरवलरोड थाना प्रभारी संतोष सिंह ने पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वही दुर्घटनाग्रस्त सभी वाहनों को कब्जे में लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन