भरत से मिलते ही श्रीराम की आंखों से छलके आंसू : मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम लीला कमेटी द्वारा आयोजित हुआ भरत मिलाप कार्यक्रम
Kunwar Diwakar Singh
Mon, Oct 6, 2025
बहराइच। ‘‘राजीव लोचन स्रवत जल तन ललित पुलकावलि बनी, अति प्रेम हृदयँ लगाइ अनुजहि मिले प्रभु त्रिभुअन धनी‘‘ की लयबद्ध पंक्तियों के बीच शहर में श्री मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम लीला कमेटी के तत्वावधान में रविवार रात ऐतिहासिक भरत मिलाप का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भगवान श्रीराम-भरत, लक्ष्मण और शत्रुध्न का भावपूर्ण मिलन देख लोगों की आंखे छलक आई। इस दौरान जय श्रीराम और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ सैकड़ों श्रद्धालु लीला के रोमांच और उत्साह से सराबोर रहे। भरत मिलाप का जुलूस स्थानीय फायर स्टेशन चौराहे से शुरू होकर बिसात खाने पर जाकर समाप्त हुआ। रास्ते भर जगह-जगह लोगो ने भगवान राम की आरती उतारी तथा पुष्प बरसाएं। ग्रामीण अंचलों में भी भरत मिलाप के मौके पर सजी झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। रविवार को गाजे-बाजे के साथ निकले जुलूस में भगवान राम, हनुमान, सीता, लक्ष्मण, शत्रुघ्न व भरत शामिल रहे। बिसातखाना लाइन में भगवान राम व भरत के मिलाप का मंचन हुआ। रावण का वध व उसकी सोने की लंका को राख करने की सूचना मिलने के बाद राम के भाई भरत ने उनसे मुलाकात के लिये अयोध्या से कूच कर दिया। उल्लेखनीय हो कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामलीला कमेटी की ओर से किये जा रहे रामलीला मंचन में फायर स्टेशन के निकट से रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल के आवास से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रामलीला का मंचन करने वाले कलाकारों से सुसज्जित राम, सीता, लक्ष्मण और उनकी बानर सेना के सेनापति हनुमान व भ्राता भरत की शोभा यात्रा निकाली गई। जुलूस बिसातखाना स्थल पर बनाये गए पंडाल में देर रात पहुंचा। जहां एक ओर से भगवान राम और दूसरी ओर से भरत अपने भाइयों के साथ आकर भरत मिलाप का कार्यक्रम हुआ। भगवान राम और छोटे भाई भरत के मिलाप के समय राम की आंखों से आंसू छलक पड़े। शोभायात्रा के दौरान छतों से महिलाओं नेे जहां पुुष्प वर्षा कर स्वागत किया। तत्पश्चात मौजूद दर्शकों ने भगवान राम व उनके भाइयों, माता सीता, श्री हनुमान जी का माल्यापर्ण करके स्वागत किया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, राधेश्याम त्रिपाठी, जय जय अग्रवाल, राहुल रॉय, कमल शेखर गुप्ता, मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव, दीपिक सोनी दाऊ, सुमित खन्ना, नन्हे लाल लोधी, विनय जैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन