: चेकिंग के दौरान कार से 41 किलोग्राम गांजा बरामद, चार गिरफ्तार
Admin
Thu, Mar 30, 2023
पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 41 लाख रूपये
कार से 18 किलोग्राम छोटी सफेद पन्नी, 10 किलो्रग्राम स्लेटी चमकीली पन्नी व 14 किलोग्राम पीली प्लास्टिक की छोटी पन्नी बरामद
बहराइच। चेकिंग के दौरान थाना फखरपुर पुलिस व स्वाट टीम ने एक मारूती स्विफ्ट डिजायर कार से 41 किलोग्राम गांजा के साथ चार अभियुक्तों को धर दबोचा। कार से 18 किलोग्राम छोटी सफेद पन्नी, 10 किलो्रग्राम स्लेटी चमकीली पन्नी व 14 किलोग्राम पीली प्लास्टिक की छोटी पन्नी बरामद की गई। क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक फखरपुर वेद प्रकाश शर्मा मय हमराह पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मारूती स्विफ्ट डिजायर कार से चार अभियुक्तों को 41 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गऐ अभियुक्तों की पहचान बलिराम यादव पुत्र राम मनोहर यादव निवासी कोडरी बुबकापुर थाना फखरपुर, राम मनोहर यादव पुत्र कृपाराम यादव निवासी कोडरी बुबकापुर थाना फखरपुर, कुलदीप उर्फ मोनू शुक्ला पुत्र गुरदीन शुक्ला निवासी बाजपेईपुरवा कटहा थाना देहात कोतवाली व बुधसागर मिश्रा पुत्र राजितराम मिश्रा निवासी बाजपेईपुरवा कटहा थाना देहात कोतवाली के रूप में की गई। जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मुअसं. 96/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में फखरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा, उप निरीक्षक नरसिंह, उ.नि.राज नारायण त्रिपाठी, का.रामदेव प्रजापति, का.नितेश यादव, का.मनोज वर्मा, का.कमलेश कुमार, स्वाट टीम प्रभारी अनुज त्रिपाठी, हे.का.साहब सिंेह, हे.का.अजीत सिंह, हे.का.राजेन्द्र यादव, हे.का.करूणेश शुक्ला सर्विलांस टीम, हे.का.रवि प्रताप यादव सर्विलांस टीम, का नितिन अवस्थी सर्विलांस टीम, का.आदर्श भट्ट, का.नवीन तिवारी, का.नरोत्तमपुरी, का.मनीष यादव शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन