ब्रेकिंग

महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा, सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों की दी गई जानकारियां

थाना प्रभारियों को जाँच कर निस्तारित करने हेतु किया आदेशित

पारम्परिक गीतों के साथ छठ मईया का विधिवत पूजन-अर्चना कर किया व्रत का समापन

आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का श्रीगणेश बच्चों की प्रभात फेरी से होगा

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

Ad

अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार : 03 देशी तमंचा 315 बोर, 03 अर्द्ध निर्मित देशी तमंचा व असलहा बनाने के उपकरण बरामद

Kunwar Diwakar Singh

Tue, Oct 7, 2025

बहराइच। थाना खैरीघाट पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। जहां अवैध असलहे का निर्माण हो रहा था। मौके से 03 निर्मित देशी तमंचा 315 बोर, 03 अर्द्ध निर्मित तमंचा व शस्त्र बनाने के उपकरण सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। सोमवार को थाना खैरीघाट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाबू पुरवा दा. रामपुर धोबियाहार में बुद्धिसागर के घर पर अवैध असलहे का निर्माण हो रहा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में खैरीघाट पुलिस द्वारा बुद्धिसागर के घर दबिश देकर समय करीब 5 बजे 02 अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लिया गया। घर की तलाशी की गयी जहाँ से 03 देशी निर्मित तमंचा 315 बोर, 03 अर्द्ध निर्मित तमंचा, 03 अदद लोहे की रेती, 01 अदद हेक्सा मशीन, 04 अदद आरी ब्लेड, 02 अदद हथौड़ा छोटा बड़ा, 04 अदद सड़सी, 02 अदद सुग्गी छोटी, 03 अदद सुम्मी बड़ी लकड़ी लगी हुयी, 02 अदद नाल स्टील का सफेद 12 बोर, 02 अदद नाल लोहे की जीआई पाइप वाली, 01 स्टील की छोटी नाल, 05 अदद लोहे का सुम्मा, 04 अदद रूखानी छोटी बड़ी, 01 अदद लोहे का प्लेट, 01 अदद स्प्रिंग, 01 अदद ग्लैण्डर मशीन, 01 बंडल पीतल का राड जोडने वाला, 01 अदद अद्ध निर्मित लोहे की मुठिया, 01 अदद अर्द्ध निर्मित नाल लोहे का, 01 अदद नाल लोहे का .315 बोर, 01 अदद बाडी लोहे की अद्ध निर्मित, 01 अदद भट्ठी पंखा, 01 अदद लोहे की चादर बाडी बनाने वाली, 01 अदद रंदा लकड़ी का, 04 अदद रिपीट लोहे का, 01 अदद भट्ठी मे आग जलाने के लिये लोहे की अंकुसी, 01 अदद इंच टेप बरामद हुआ। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान बुद्धि सागर विश्वकर्मा पुत्र विशेसर विश्वकर्मा निवासी बाबूपुरवा दा. रामपुर धोबियाहार व अरमान अली पुत्र मदार बक्श निवासी दलजीतपुरवा थाना खैरीघाट के रूप में की गई। एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि गम्भीरतापूर्वक कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त बुद्धिसागर ने बताया कि मैं अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए असलहे का निर्माण व बिक्री पिछले कुछ वर्षों से कर रहा हूँ। अभियुक्त बुद्धि सागर विश्वकर्मा के विरूद्ध थाना खैरीघाट में आयुध अधिनियम के पांच मुकदमें पहले से ही दर्ज है। पुलिस द्वारा बरामदगी के आधार पर मुअसं. 475/2025 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष खैरीघाट राशिद अली खान, उप निरीक्षक बेचन प्रसाद, उप निरीक्षक मनोज यादव, उप निरीक्षक अजीत कुमार मौर्या, हे.का.अवधेश यादव, हे.का.हनुमान यादव, हे.का.दयानंद सिंह, हे.का.अरविन्द राव, का.शिव कुमार पाण्डेय शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें