: नवनिर्मित बापू की प्रतिमा पर छतरी एवं चबूतरे का उद्घाटन 2 अप्रैल को
Wed, Mar 29, 2023
बहराइच। पुअर हाऊस (कुष्ठ आश्रम) गुल्लाबीर रोड पर स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा जिसका उद्घघाटन 1990 में नवनिधि लाल आर्य तत्कालीन अध्यक्ष जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ था। जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो गया था। उक्त बापू की प्रतिमा का पुनर्निर्माण श्रीमती ‘‘शैलकुमारी श्रीवास्तव‘‘धर्म पत्नी वेदव्रत श्रीवास्तव, पुत्र वधू नवनिधि लाल आर्य ने करवाया है। नवनिर्मित बापू की प्रतिमा पर छतरी एवं चबूतरे का उद्घाटन वेदव्रत श्रीवास्तव अध्यक्ष अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के कर-कमलों द्वारा 02 अप्रैल दिन रविवार को प्रातः साढ़े नौ बजे किया जाएगा तथा सेनानी भवन सभागार में संगठन की मासिक बैठक भी आहूत किया गया है। जिसमें संगठन की गतिशीलता, वार्षिक आय व्यय, शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पांजलि कार्यक्रम एवं अन्य आवश्यक विचार विमर्श बैठक में रखा गया है।
: अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करें एसडीएमः जिलाधिकारी
Tue, Mar 28, 2023
बहराइच। कर-करेत्तर वसूली तथा राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने राजस्व व सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद में संचालित ईंट भट्ठों की संयुक्त रूप से जांच करें। डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि जांच के दौरान नियम विरूद्ध संचालित भट्ठों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उन्हें नियमित किया जाय। डीएम ने सचेत किया कि यदि किसी तहसील अन्तर्गत नियम विरूद्ध भट्ठों का संचालन पाया जाता है तो सम्बन्धित तहसीलदार, नानयब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के साथ-साथ वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध कठोर काईवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने तहसीलों को यह भी निर्देश दिया कि चरागाहों में गो आश्रय स्थल में संरक्षित गौवंशो के लिए हरा चारा बुआया जाय। लम्बित सन्दर्भो का समय से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय ताकि किसी भी दशा में डिफाल्टर की श्रेणी में न आने पाये। डीएम डॉ. चन्द्र ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि मिट्टी के अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही करें। मिट्टी के अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश के लिए व्यापक स्तर पर प्रवर्तन की कार्यवाही की जाय तथा इसके लिए ग्राम स्तर के विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दें। उन्होंने कहा कि मिट्टी के अवैध खनन में शामिल लोगों पर अर्थ दण्ड लगाने के साथ-साथ नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही भी की जाय। राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि 5 वर्ष से अधिक अवधि के लम्बित वादों के निस्तारण हेतु अभियान संचालित किया जाए। बैठक के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने बैंक देय, विद्युत, परिवहन, वानिकी, अलौह खनन, मण्डी, वाणिज्य कर, भू-राजस्व, स्टाम्प तथा निबन्धन व आबकारी इत्यादि मदों के प्रगति की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, महसी के संजय कुमार, पयागपुर के दिनेश कुमार, मिहींपुरवा (मोतीपुर) ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, तहसीलदारगण व अन्य सम्बन्धित तथा कर-करेत्तर से सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
: डीएम, एसपी ने की एसएसबी के साथ समन्वय बैठक
Tue, Mar 28, 2023
बहराइच। सशस्त्र सीमा बल की 59वीं वाहिनी मुख्यालय, नानपारा परिसर में सोमवार देर शाम क्षेत्र स्तरीय समन्वयक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी, जीतेन्द्र देव वशिष्ट, जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा नेपाल बोर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत प्रमुख बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर सीमा क्षेत्र में सर्तकता बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके उपरान्त डीएम व एसपी ने नवरात्रि, रामनवमी, रमजान इत्यादि आसन्न त्यौहारों के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत रूपईडीहा थाने में पीस कमेटी की बैठक कर क्षेत्रीय गणमान्य एवं संभ्रान्तजनों, धर्मगुरूओं व आम नागरिकों से आपसी सौहार्द एवं भाईचारा के साथ त्यौहारों को मनाये जाने की अपील की गयी। इस अवसर पर एसडीएम मिहींपुरवा( मोतीपुर) ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी राहूल पाण्डेय, कमांडेंट 42वाहिनी तपन कुमार दास, 62वी वाहिनी कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमांडेंट तृतीय वाहिनी देवानंद, द्वितीय कमान शक्ति सिंह ठाकुर, ड्रग इस्पेक्टर राजू प्रसाद, एलआइयू इस्पेक्टर रजनीश राठी, तहसीलदार नानपारा पीयूष श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, जिला अभिहित अधिकारी विनोद शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।