: शेखापुर में चलाया गया पद रज संग्रह अभियान
Tue, Feb 14, 2023
बहराइच। विकास क्षेत्र विशेश्वरगंज अन्तर्गत ग्राम शेखापुर निवासी रघुपति सिंह, राम बक्श सिंह, आद्या बक्स सिंह, सरदार सिंह, गंगा राम तिवारी, सरजू यादव स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान एवं उनके उत्तराधिकारियों के अस्तित्व की रक्षा के लिए अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार संगठन के कार्यवाहक महामंत्री रमेश कुमार मिश्र के तत्वावधान में पद रज संग्रह अभियान चलाया गया। इस अवसर पर भारत सिंह, राम राज सिंह, अरुण सिंह, दुर्गेश सिंह, पवन सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, हनुमंत शरन श्रीवास्तव, बाबूलाल वर्मा, दिनेश प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, राजकरण सिंह, श्याम पाठक, सतीश सिंह, हरिकरन सिंह, मुनींजर सिंह, अमरदीप सिंह, दुर्गा सिंह, एवं विनय सिंह प्रशिक्षक कांग्रेस सेवादल सहित दर्जनों स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
: नकलविहीन बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए डीएम के तेवर हुए तल्ख
Mon, Feb 13, 2023
जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ने वाले जिम्मेदारों के विरूद्ध दर्ज होगी एफआईआर
बहराइच। जिले के 118 परीक्षा केन्द्रों पर 16 फरवरी से 04 मार्च तक सम्पन्न होने वाली बोर्ड परीक्षा को शुचितापूर्ण वातावरण में नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने तैनात सेक्टर/ज़ोनल मजिस्ट्रेटों, स्टैटिक मजिस्ट्रेटों, केन्द्र व्यवस्थापकों व अतिरिक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया है कि शासन तथा बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुसार अपनी जिम्मेदारियों को निवर्हन पूरी संजीदगी के साथ करेंगे। डीएम डाॅ. चन्द्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सचेत किया है कि बोर्ड परीक्षा के लिए सौंपे गये उत्तरदायित्वों में किसी प्रकार शिथिलता अक्षम्य होगी। ड्यूटी के प्रति शिथिलता व लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीएम डाॅ. चन्द्र ने बोर्ड परीक्षा के लिए तैनात किये गये अधिकारियों के कन्ट्रोलिंग आफिसर्स को निर्देश दिया है कि सम्बन्धित अधीनस्थ अधिकारियों को समय से मुक्त करने के साथ-साथ उन्हें जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए निर्देशित भी कर दें। डीएम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश है कि शुचितापूर्ण वातावरण में नकलविहीन बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराई जाय। डीएम ने कहा कि किसी को भी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले 67098 छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं होगी।
: कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण
Mon, Feb 13, 2023
छात्राओं को डीएम के हाथों मिली कम्बल की सौगात
बहराइच। कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय के पठन-पाठन की गुणवत्ता, छात्राओं के रहने, खाने, नाश्ते तथा सुरक्षा इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत स्थापित केजीबीवी का जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। आवासीय विद्यालय पहुंचने पर डीएम डाॅ. चन्द्र ने मौजूद छात्राओं से रूबरू होते हुए उनका तथा उनके परिवार का कुशल क्षेम पूछा तथा विद्यालय की व्यवस्थाओं के बारे में फीड बैक भी प्राप्त किया। डीएम डाॅ. चन्द्र ने विद्यालय के हास्टल का निरीक्षण करते हुए बेसिक शिक्षा व क्षेत्र पंचायत को आवश्यकतानुसार भवन का कायाकल्प कराए जाने के निर्देश दिये। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी छात्राओं को बिस्किट तथा छात्रावास में रह कर शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं को कम्बल का वितरण भी किया। विद्यालय के चैकीदार द्वारा वेतन से सम्बन्धित समस्या से अवगत कराए जाने पर डीएम ने मौके पर मौजूद बीएसए को समस्या का समाधान कराए जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पाण्डेय, बीडीओ अजय प्रताप सिंह, बीईओ अखिलेश कुमार वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहें।