: 100 लीटर अपमिश्रित देशी कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार
Wed, Feb 15, 2023
1किलो 500 ग्राम यूरिया व 750 ग्राम नौसादर मौके से बरामद
बहराइच। थाना रूपईडीहा पुलिस व एसएसबी के संयुक्त कार्रवाई में 100 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। मौके से 1 किलो 500 ग्राम यूरिया, 750 ग्राम नौशादर, बरामद किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्रीधर पाठक के नेतृत्व में बुधवार को उप निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय मय पुलिस बल व एसएसबी के सयुक्त टीम द्वारा भारत नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 656/1 के पास से 100 लीटर अपमिश्रित देशी कच्ची शराब, एक किलो 500 ग्राम यूरिया व 750 ग्राम नौसादर के साथ 03 अभियुक्तगण दिनेश गौतम पुत्र मोल्हे गौतम, विद्याराम पुत्र पल्ली व लखन पासी पुत्र जगन्नाथ पासी निवासीगण अंटहवा थाना रुपईडीहा को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 0040/2023 धारा 60 उत्तर प्रदेश शुल्क आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में उ.नि. अश्वनी पाण्डेय, उ.नि.कृष्ण कुमार सिंह, हे.का.विजय शंकर सिंह, हे.का. अशोक प्रजापति, हे.का. राकेश कुमार, एसएसबी उ.नि.रामकिशिन, एएसआई परमेश्वर गोगई,एचसी एन भारु मित्थू, एचसी संवरता वरमन, एचसी अरुन कुमार, का. शनि चैधरी, का. मुमताज आलम, का. रविन्द्र सिंह, का. दिनेश कुमार शामिल रहे।
: एसडीएम व सीओ ने किया फखरपुर थाने का औचक निरीक्षण
Wed, Feb 15, 2023
सीओ कमलेश सिंह ने आराक्षियों के कसे पेंच, बीट रजिस्टर मेंटेन करने के दिए निर्देश
कहीं भी रंग में भंग ना पड़े
बहराइच। आगामी महाशिवरात्रि, होली त्यौहार के उपलक्ष्य में एसडीएम व सीओ ने फखरपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। समस्त उप निरीक्षक व बीट आरक्षियो के साथ एसडीएम महेश कुमार कैथल, सीओ कमलेश सिंह ने बैठक कर त्योहार रजिस्टर की जांच की व क्षेत्र में अब तक घटित घटना, दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी ने बताया जहां-जहां पर होलिका स्थल का विवाद है वह समय रहते बीट प्रभारी मौके पर जाकर जांच करें व उन्हें तत्काल प्रभाव से नियमानुसार मामले का निस्तारण करें। महिला बीट प्रभारियों को निर्देशित किया कि बीट रजिस्टर को मेंटेन कर गांव-गांव जाकर सखी सहेलियों से वार्तालाप करें। उन्हें कानून की जानकारी प्रदान करते हुए महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करें। एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया जिस जगह भी होलिका स्थल की जमीन पर कब्जेदारी की सूचना मिले उस जगह लेखपाल को लेकर तत्काल प्रभाव से खाली कराएं। कहीं भी रंग में भंग ना पड़े। हर जगह सम्भ्रांत लोगों की टीम बनाकर वार्ता करे। जिस भी शिवालय पर शिव बारात या शोभायात्रा निकलने की सूचना है समय रहते तत्काल अवगत कराकर परमीशन कराने के निर्देश दें। जिससे कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे। इस मौके पर थानाध्यक्ष फखरपुर वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि 356 जगहों पर होलका जलाई जाती हैं। बीट प्रभारियों को निर्देशित किया गया अपने अपने क्षेत्र की जांच कर रिपोर्ट करे। इस मौके पर एसएसआई बिंदेश्वरी यादव के साथ समस्त स्टॉप मौजूद रहा।
: सहादत इण्टर कालेज के प्रांगण में आयोजित हुई सांसद खेल स्पर्धा
Tue, Feb 14, 2023
बहराइच। ग्रामीण परिवेश में रहने वाली खेल प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान कर उनको जनपद, प्रदेश, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से विकास खण्डों में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकास खण्ड बलहा अन्तर्गत सआदत इण्टर कालेज नानपारा में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। स्पर्धा के मुख्य अतिथि विधायक नानपारा राम निवास वर्मा द्वारा जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी नानपारा अजीत परेस, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि बलहा कृपाराम वर्मा सहित अन्य अतिथियों के साथ फीता काटकर खेल का शुभारम्भ किया गया। स्पर्धा में दौड़, खो-खो, कबड्डी, वालीबाल इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बालक, बालिका 100 मीटर दौड़ में इरशाद व शमा, 200 मीटर में इरशाद व रहनुमा, 1500 मीटर में गयासुद्दीन व साधना, खो-खो टीम बालिका वर्ग सिधौरा, बालक वर्ग में घुरघुट्टा तथा कबड्डी एवं बालीबाल में उच्च प्राथमिक विद्यालय बलहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। योगासन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली दो बच्चियों को जिलाधिकारी ने नकद रूप से पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक बलहा राम निवास वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से आज ग्रामीण परिवेश के बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। सांसद खेल स्पर्धा से ग्रामीण परिवेश के बच्चों को भी अपनी खेल प्रतिभाओ को प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा जिससे वे आगे चलकर जनपद प्रदेश व राष्ट्र स्तर पर भी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा। जिलाधिकारी डाॅ चन्द्र ने कहा कि खेल से बच्चों में स्वस्थ्य शरीर व मस्तिष्क का विकास होता है। मेधावी बनने के लिए स्वस्थ शरीर का होना आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना है कि फिट इण्डिया हिट इण्डिया इसी के अन्तर्गत सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन जनपद के विकास खण्डों में किया जा रहा है। सांसद सहित विधायकगण व अन्य जनप्रतिनिधिगण इन प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे है। सांसद खेल स्पर्धा उन बच्चों के लिए है जो ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से निश्चित रूप से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को खेलने का अवसर प्राप्त होगा। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में बच्चे उत्साहित होकर विभिन्न खेलों में प्रतिभाग कर रहे है। बच्चों ने कितनी मजबूती के साथ शीर्षासन किया है। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे जब प्रारम्भिक अवस्था में ही जिस चीज को आत्मसात कर लेते है वह पूरी लाइफ उनका जीवन का एक अभिन्न अंग बन जाता है। बच्चों की शुरूआत खेल से होगी तो पूरे जीवन खेलेगें और राष्ट्र के लिए अच्छा कार्य करेंगे। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी बलहा श्रीमती विभा सचान, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ दूबे सहित शत्रोहन वर्मा, डीडी पटेल, यतीन्द्र नाथ द्विवेदी, जितेन्द्र नाथ पाठक, राहुल पाण्डेय, प्रदीप कुमार वर्मा, याशमीन बेगम, मनोज कुमार, अजय गुप्ता कुलदीप कुमार वर्मा, शैलेन्द्र कुमार चैधरी, साबित अली, संजय कुमार, मयंक, विजय कुमार मिश्र व शशिधर मिश्र मौजूद रहे। सांसद खेल स्पर्धा के दौरान अरूण कुमार गुप्ता, बेबी मालिक, श्वेता सिंह, कविता मिश्रा, रूचि चैधरी के द्वारा मनमोहक रंगोली उकेरी गयी। जबकि कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार पाण्डे द्वारा किया गया।