: डीएम व एसपी ने किया नगर क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण
Thu, Feb 16, 2023
परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध होगी कठोर कार्रवाई
बहराइच। बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन की प्रथम पॉली में संचालित हाईस्कूल के हिन्दी विषय की बोर्ड परीक्षा का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के साथ नगर क्षेत्र स्थित परीक्षा केन्द्रों महाराज सिंह इण्टर कालेज, आज़ाद इण्टर कालेज व राजकीय बालिका इण्टर कालेज का औचक निरीक्षण करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व शासन की मंशानुसार पूरी शुचिता के साथ नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए अपने उत्तरदायित्वों का कड़ाई के साथ निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लगे हुए सभी अधिकारी, कर्मचारी व शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसे समयबद्व तरीके से पूरा करें। उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा परन्तु परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने कहा कि शान्तिपूर्ण माहौल में नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के पुलिस विभाग की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के लिए तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया कि बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा केन्द्रों के आसपास शान्ति व्यवस्था, सुरक्षा एवं प्रश्नपत्रों की गोपनीयता को बनाये रखने के लिए अपने उत्तरदायित्वों का संजीदगी के साथ निर्वहन करें। डीएम व एसपी ने परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम तथा निगरानी के लिए बनाए गए कमाण्ड सेन्टर की बाबत भी जानाकरी प्राप्त की।
: यूनिसेफ की ग्लोबल चीफ टीम ने किया जनपद का भ्रमण
Thu, Feb 16, 2023
टीम ने जिलाधिकारी के प्रयासों को सराहा
बहराइच। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से यूनिसेफ की चीफ ग्लोबल टीम ने जनपद का भ्रमण किया गया। ग्लोबल टीम में शामिल ग्लोबल मुख्य टीकाकरण डाॅ एपहेरम लिमांगो, वरिष्ठ स्वास्थ्य सलाहकार टीकाकरण डाॅ अनीसुर्रहमान सिद्दीकी, वरिष्ठ स्वास्थ्य विशेषज्ञ डाॅ गुन्टर बाउसरे, राज्य स्वास्थ्य आफीसर सत्यवीर, राज्य टीकाकरण समन्वयक डाॅ नीतेश, क्षेत्रीय समन्वयक सतीश यादव, जिला समन्वयक तहरीम सिद्दीकी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस.के. सिंह के साथ कलेक्ट्रेट स्थित चैम्बर में जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र के साथ बैठक की। बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी डाॅ चन्द्र ने टीम के सदस्यों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही टीम के सदस्यों को गुड भी भेंट किया। जिलाधिकारी डाॅ चन्द्र ने यूनिसेफ की ग्लोबल टीम को बताया कि जनपद में अवस्थित उप स्वास्थ्य केन्द्रों का सुदृढ़ीकरण एवं संसाधनों से आच्छादित कर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित कराकर संस्थागत प्रसवों में सुधार लाया गया है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर पूरी क्षमता के साथ मुख्यमंत्री सुपोषण घर व पोषण पुनर्वास केन्द्रों का संचालन कर बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराया जा रहा है। जिलाधिकारी डाॅ चन्द्र ने बताया कि आकांक्षात्मक जनपद में स्वास्थ्य एवं पोषण के इंडीकेटर्स में निरन्तर सुधार आ रहा है। जबकि आकांक्षात्मक जनपदों के लिए निर्धारित आधारभूत संरचना संकेतकों तथा उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व पोषण के क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर जनपद को सम्मानित भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में बच्चों को टीकाकरण के साथ-साथ उनके पोषण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका भी स्थापित किया गया है। बैठक के दौरान यूनिसेफ की ग्लोबल टीम द्वारा पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए जिलाधिकारी डाॅ चन्द्र द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उल्लेखनीय है कि पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति जानने के लिए यूनिसेफ की ग्लोबल टीम ने बीएचएसएनडी सत्र अमवा, अर्बन स्वास्थ्य केन्द्र सलारगंज, स्वास्थ्य केन्द्र इत्यादि का भ्रमण के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ गृह भ्रमण कर ग्रामवासियों से फीडबैक भी प्राप्त किया। भ्रमण के दौरान टीम ने टीकाकरण, कोल्डचेन व्यवस्था, आबर्जव कवच, मोबाइल एप्लीकेशन, डाटाइंट्री इत्यादि की भी जानकारी प्राप्त की। टीम ने बीएचएसएनडी सत्रों में एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री के क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
: डीएम के हाथों बुजुर्ग महिलाओं को मिली कम्बल की सौगात
Wed, Feb 15, 2023
बहराइच। जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र के जनता दर्शन में समस्या लेकर आने वाले निराश्रित, असहाय, गरीब, जरूरतमंद फरियादियों के समस्याओं की जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र द्वारा जहां गम्भीरता पूर्वक सुनवाई कर समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये जा रहे है। वहीं जरूरतमंद फरियादियों को जिलाधिकारी द्वारा कम्बल भी भेंट किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी डाॅ चन्द्र ने मोहल्ला नाजिरपुरा निवासी बुजुर्ग निराश्रित महिला कमरजहां तथा धनकुट्टीपुरा निवासी वृद्ध महिला रामकेतकी के समस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये। साथ ही बुजुर्ग महिलाओं को कम्बल भी भेंट किया।