: गन्ने के खेत में मिला तेंदुए का शव
Mon, Feb 27, 2023
तेंदुए का शव मिलने की सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी
डीएफओ आकाशदीप ने किसी बड़े जानवर से अटैक में जताई तेंदुए की मौत की आशंका
बहराइच। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के झाला बीट अन्तर्गत रमेश पुत्र समयदीन के गन्ने के खेत में सोमवार को प्रातः 9 बजे एक तेंदुआ मृत अवस्था में ग्रामीणों ने देखा। जिसकी सूचना प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग को दूरभाष पर दी। सूचना पर प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा तत्काल क्षेत्रीय वन अधिकारी मोतीपुर एवं वन्य जीव प्रतिपालक को मौके पर भेजा गया। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर तेंदुआ के शव का प्राथमिक निरीक्षण किया गया। तेंदुआ के शव को प्राथमिक निरीक्षण में उसके गले पर किसी बड़े जानवर द्वारा काटे जाने का निशान एवं पिछला हिस्सा खाया हुआ पाया गया। मृतक तेंदुए की उम्र 2 वर्ष के ऊपर बताई जा रही है। तेंदुए शव को कब्जे में लेकर ककरहा ईको पर्यटन परिसर लाया गया। राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा जारी मानक प्रचालन प्रक्रिया के अनुक्रम में तीन पशु चिकित्सकों का पैनल गठित कर तेंदुआ के शव का पोस्टमार्टम किया गया। तेंदुए के शव का विसरा भारतीय पशु अनंसंधान संस्थान बरेली भेजा गया। शव विच्छेदन के बाद मृत तेंदुआ के शव को मौके पर उपस्थित पंचों के समक्ष राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण के द्वारा जारी मानक प्रचालन प्रक्रिया के अनुरूप शवदाह कर नियमानुसार निस्तारण किया गया। पोस्टमार्टम के पश्चात पशु चिकित्सकों के पैनल द्वारा बताया गया कि तेदुआ की मृत्यु टेरीटोरियल इन्फाईटिंग में किसी बड़े जानवर या बाघ द्वारा मार कर खाया जाना प्रतीत होता है। भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान बरेली से विसरा की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त ही नर तेंदुआ की मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।
: माहौल खराब करने वालो की खैर नहीः सीओ
Mon, Feb 27, 2023
वजीरगंज में एसडीएम व सीओ की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक
उत्कृष्ट कार्य के लिए एसडीएम, सीओ, एसएचओ को किया सम्मानित
होली सब्बे बरात में मोटरसाइकिल पर स्टन्ट करने वालो की बाइके होंगी जब्त
बहराइच। थाना फखरपुर क्षेत्र के वजीरगंज बाजार में होली व शब-ए-बारात त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते उप जिलाधिकारी महेश कुमार कैथल कैसरगंज ने कहा कि पर्व दिलो को जोड़ने का काम करते है। इसलिए हमें सभी पर्व आपसी भाई चारे व सौहार्द के साथ मिलजुलकर मनाना चाहिए। होली का पर्व सन्निकट है। होली खेलते समय दूसरे की भावनाओ का भी ध्यान रखे। सीओ कमलेश सिंह ने बताया कि अफवाहों पर ध्यान न दे। अराजक तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेंगी। नशे का सेवन करके वाहन न चलाएं। होली के पर्व को राजनीति से परे रखे, खुशी का रंग लगाएं। एसओ वेदप्रकाश शर्मा ने बताया होली के पर्व को हर्षोउल्लास के साथ मनाए। किसी प्रकार के नशे का सेवन न करे। किसी गांव में अगर होली के पर्व को लेकर कोई समस्या हो तो पहले ही अवगत कराएं। होलिका दहन के दौरान किसी के फसल को नुकसान न पहुंचे। उस दिन सड़क दुर्घटना बढ़ जाती है अपनी सुरक्षा को देखते हुए वाहन चलाएं। उन्होने कानून व्यवस्था बनाये रखने की सभी से अपील की। इस मौके पर जिले में नम्बर वन पायदान पर आए थानाध्यक्ष को ग्रामीणों ने उत्कृष्ट कार्य के लिए समाजसेवी फहाद सिद्दीकी की अध्यक्षता में उप जिलाधिकारी महेश कुमार कैथल, सीओ कमलेश सिंह, फखरपुर थानाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा, एसएसई बिंदेश्वरी यादव व कलमकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित किया। इस मौके पर समाजसेवी फाहा सिद्दीकी, रघुराज मौर्या, मंडल अध्यक्ष गजाधरपुर मनोज पांडे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, सतपाल मौर्या, ज्ञान चन्द्र, जलालु खा, रोशन खा, विनय उपाध्याय, साहिद खा, रफीक अंसारी, सम्ससुदीन, मजीद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
: तेंदुए ने फिर ले ली एक मासूम की जान
Sun, Feb 26, 2023
मिहींपुरवा, बहराइच। लगातार जंगली जानवरों से हो रहे हमलों में लोगों की जाने जा रही हैं। कहीं फसलों को नुकसान तो कहीं आदमी की जान की बाजी इस दौरान मोतीपुर रेंज अंतर्गत दौलतपुर ग्राम पंचायत यूनियन पुरवा गांव में तेंदुए द्वारा एक बालिका को अपना शिकार बना लेने का समाचार प्राप्त हुआ है। मालूम हो कि दौलतपुर ग्राम पंचायत के शंकर की 7 वर्षीय पुत्री नंदिनी घर के बाहर लगे नल पर पानी पी रही थी कि इसी दौरान जंगल से निकलकर आए हुए तेंदुए ने नंदनी को नल से ही दबोच लिया। उसे खींचकर गन्ने के खेत में ले जाकर उसे अपना निवाला बना लिया। इस दौरान लड़की के घर पर ना मिलने पर खोजबीन शुरू हुई तो उसका क्षत-विक्षत शव गन्ने के खेत में बरामद हुआ जानकारी मिलने पर तत्काल डीएफओ आकाशदीप वधावन, फील्ड डायरेक्टर दुधवा को सूचित किया। खबर मिलने पर रेंज अधिकारी मोतीपुर महेंद्र कुमार मौर्या अपने दल बल के साथ दौलतपुर ग्राम पंचायत घटनास्थल पर पहुंच गए। लोगों ने बताया कि बालिका को खोज कर हम लोग हिम्मत हार चुके थे कि थाना प्रभारी मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह के अगुवाई में हम लोगों ने दुबारा उसकी खोजबीन शुरू की तो बालिका का क्षत-विक्षत शव गन्ने के खेत में रात 10 बजे मिला। शव को बरामद कर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सुबह फील्ड डायरेक्टर दुधवा एफडी बी प्रभाकर व डीएफओ आकाशदीप वधावन घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा परिजनों को ढांढस बंधाया। सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। इस दौरान फील्ड डायरेक्टर व डीएफओ ने बालिका के परिजनों को बालिका के अंतिम संस्कार के लिए 10000 नगद राशि भेंट किया तथा कार्रवाई के बाद उचित मुआवजा दिए जाने की संतुष्टि की।