: लोक सेवक बहराइच के कलेक्टर छात्राओं की सेहत बनाने में जुटे…
Mon, Mar 6, 2023
छककर पिया छात्राओं ने सूप बोला धन्यवाद डीएम सर
जिले के 14 कस्तूरबा विद्यालयों में पोषक तत्वों की सौगात बाट रहे है कलेक्टर डॉ.दिनेश चंद्र
अजय शर्मा कुंवर दिवाकर सिंह
बहराइच। एक कदम तुम चलो और एक कदम फिर हम, बस दो कदमों को साध कर बदले जीवन हम। जी हां यही सच है बहराइच जिलें में तैनात कलेक्टर डॉ.दिनेश चंद्र जिले के 14 कस्तूरबा विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं को सेहतमंद बनाने के लिये एक नई मुहीम चला चुके है और वो मुहीम है पोषक तत्वों से भरपूर हरे शाक सब्जियों के साथ बालिकाओं को पौष्टिक सूप और पनीर खिलाकर सेहतमंद बनाने की। क्योंकि सेहतमंद बच्चियों और बच्चों से बेहतर भारत का भविष्य गढ़ा जाना है। शायद इसीलिए खुद कलेक्टर डॉ.दिनेश चंद्र अपने आवास पर उगाई गई हरी आर्गेनिक सब्जियों, फलों को जिले के कस्तूरबा विद्यालयों के हॉस्टल में लगातार दान दे रहे हैं। खुद कलेक्टर जिन पौधों की देखभाल करते है उन्ही फलों और सब्जियों को बच्चों के सेहतमंद बनाने के लिये विद्यालय के जिम्मेदार तंत्र को समर्पित कर रहे है।
डीएम ने सौंपी बीएसए को कैलोरी से भरी हरी शाक सब्जी
बहराइच। खुद कलेक्टर ने अपने कैम्पस में उगाई गई हरी शाक सब्जी की टोकरी बीएसए को सौपी। विभिन्न प्रकार के शाक, सब्जी फल व लाल टमाटर अचार और आर्गेनिक अन्य आईटम जिसे जिलें के विभिन्न ब्लाकों में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्राओं के लिये स्वयं कलेक्टर ने भेजा है। उन्ही से टेस्टी सूप तैयार कर स्कूलों के बच्चों को पिलाया गया है। अच्छे टमाटर और अपने आवास की अच्छी नस्ल की गायों के दूध से तैयार पनीर भी विद्यालय में भेजा गया है। जिसे बच्चों के स्वास्थ हितों में उनके संवर्धन के लिये बीएसए के माध्यम से भेजा गया है।
पोषण वाटिका मुहिम को डीएम दे रहे हैं इस तरह धार
बहराइच। प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को पोषण युक्त भोजन देने के लिये पोषण वाटिका मुहिम संचालित कर रही है। खुद कलेक्टर डॉ.दिनेश चंद्र स्वयं बच्चों के प्रति संवेदनशील है। शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन में पोषण वाटिका मुहिम को धार देने के लिये स्वयं अपने वाटिका में भी हरी शाक सब्जी और फलों का उत्पादन कर आवाम और आम लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अपने आवास पर उगाई गई आर्गेनिक हरी शाक सब्जी और फलों को बच्चों के लिये स्कूलों की पाकशालाओं के लिये जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को समर्पित किया है।
क्या कहते हैं कलेक्टर डॉ.दिनेश चंद्र
बहराइच। कलेक्टर डॉ.दिनेश चंद्र ने बताया कि मेरे आवास की वाटिका में उगाई गई हरी सब्जियां और फल यह सभी आर्गेनिक है। हरी सब्जियों के लिये अच्छी और बेहतर खाद, बीज का प्रयोग किया गया है। मेरे आवास पर जो नंदी और गाय पली हुई है उन्ही के गोबर से बनी आर्गेनिक खाद खेती के लिये प्रयोग किया गया है। इससे बेहतर फल और सब्जी हुई है। इस प्रयास से लोगों को आर्गेनिक खेती के लिये जागरूक भी किया जा रहा है। भेजी गई हरी शाक सब्जी बीएसए विद्यालय लेकर पहुँचे बच्चे और स्कूल की वार्डन ने जमकर धन्यवाद ज्ञापित किया है। तो इस तरह है बहराइच के डीएम में बच्चों के प्रति संवेदनशील सोच। जिले के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं व्यापारियों व दानवीरों से भी कलेक्टर ने बच्चियों के कस्तूरबा विद्यालयों में बढ़चढ़कर बेहतर से बेहतरीन करने के लिये अच्छी हरी शाक सब्जियों और प्रोटीन युक्त सामग्री स्कूलों में दान करने की अपील भी किया है। जिससे बालिकाओं को स्कूलों में सेहतमंद सुविधाओं से बेहतर बनाया जा सके।
कलेक्टर ने बालिकाओं को अबीर गुलाल का टीका लगाया
बहराइच। होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये खुद कलेक्टर कस्तूरबा विद्यालय भी पहुँचे और बालिकाओं ने अपने जिले के डीएम सर को धन्यवाद भी दिया। अपने बीच पाकर कलेक्टर को स्कूली छात्राओं ने होली की मिठाई खाई और डीएम का स्वागत किया।
: फ्लैग मार्च कर आमजन को कराया सुरक्षा का एहसास
Sun, Mar 5, 2023
बहराइच। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के द्वारा आएएफ व पीएसी बल के साथ शब-ए-बरात व होली त्यौहार के दृष्टिगत पैदल गश्त व फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन में रविवार को नगर क्षेत्र व कस्बा में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय व क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया व प्रभारी निरीक्षक नगर, प्रभारी निरीक्षक देहात, प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ व आरएएफ, पीएसी बल के साथ आगामी त्योहारों होली व शबे बारात के दृष्टिगत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए बहराइच नगर क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त कर फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान आम जनमानस से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
: बलिदानियों को याद कर उन्हें किया गया नमन
Sun, Mar 5, 2023
शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के पद रज संग्रह अभियान के ग्यारहवें चरण के अन्तर्गत तहसील कैसरगंज में
बहराइच। विकास क्षेत्र हुजूरपुर में निवास करने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो चन्द्रवीर सिंह एवं प्रताप बहादुर सिंह निवासी हरिहरपुर रैकवारी के आवास जाकर पदरज संग्रह करते हुए उन्हें नमन किया गया तथा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। साथ ही हुजूरपुर कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी परिसर में स्थापित स्वतंत्रता सेनानी शिलालेख, स्मारक पर जाकर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के पदरज संग्रह किया गया। स्वतंत्रता सेनानी स्व. चन्द्रवीर सिंह पुत्र कर्मवीर सिंह अध्यक्ष संगठन शाखा बहराइच ने बताया कि हमारे पूर्वजों स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वतंत्रता संग्राम में देश की आजादी में 1941, 1942 में पूज्य बापू के आवाहन पर भाग लिया था। जिसके फलस्वरूप उन्हें कठोर मानसिक और शारीरिक यातनाएं दी गईं थीं और कारावास की सजा बहराइच में भोगी थी। अंग्रेजों ने 1000-1000 रूपये जुर्माना भी वसूला था। हमारे पिता जी ठाकुर चन्द्रवीर सिंह 23.06.1976 से 04.09.1979 तक जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद बहराइच के अध्यक्ष भी रहे हैं। हमें आज गौरव प्राप्त हुआ है कि स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों के एकजुटता के प्रतीक प्रदेश कार्यवाह महामंत्री रमेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान एवं उनके उत्तराधिकारियों के अस्तित्व की रक्षार्थ शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के पद रज संग्रह अभियान में हमें सम्मान करते हुए हमारे पूर्वज पिता के पद रज संग्रह अभियान का अवसर प्रदान किया। हमारी उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार से मांग है कि तहसील कैसरगंज ब्लाक हुजूरपुर में नवनिर्मित मार्गों का नामकरण पंडित वैद्य भगवान दीन मिश्र, ठा.हकुम सिंह विसेन सहित क्षेत्रीय शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर किया जाए। पंजाब, उत्तराखण्ड आदि राज्यों की भांति उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के सेनानियों के उत्तराधिकारी को सम्मानित पेंशन के साथ साथ सभी सुविधाएं स्वीकृति प्रदान करें जिससे हमारे पूर्वजों स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान एवं उनके उत्तराधिकारियों के अस्तित्व की रक्षा हो सके। इस अवसर पर संगठन संरक्षक अनिल कुमार त्रिपाठी, संगठन उपाध्यक्ष हनुमंत शरन श्रीवास्तव, आदित्य भान सिंह महामंत्री, कुंवर अरूण वीर सिंह बड़े भैया, अंगनू प्रसाद, रक्षा राम यादव, बाबूलाल वर्मा, राम दीन गौतम, राम सागर आर्य, जगत राम, रीता कुमारी, परमा देवी, विश्वेश्वरनाथ अवस्थी सहित दर्जनों स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार एवं ग्राम के लोग उपस्थित रहे।