: समितियों द्वारा ब्लॉक पर मनाया गया विश्व जल दिवस
Wed, Mar 22, 2023
प्रश्नों के माध्यम से सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने रखे मत
ग्राम पंचायतों में जल प्रबंधन के लिए हो रहें जागरूकता कार्यों के बारे में दी गई जानकारियां
फखरपुर, बहराइच। पानी की हर बूँद बचाना है जीवन सफल बनाना है के उद्देश्य से बुधवार 22 मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर परिवर्तन में तेजी थीम के आधार पर विकास खण्ड फखरपुर सभागार पानी समितियों द्वारा टाटा ट्रस्ट के सहयोग से एक दिवसीय विश्व जल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वरीय प्रार्थना से की गई। उसके बाद टाटा ट्रस्ट के संकुल समन्वयक सुनील कुमार ने पानी की एक एक बूँद का हमारे जीवन में क्या महत्व है इसके बारे में विस्तार से बताया तथा यह भी बताया कि प्राचीन समय से लेकर अब तक पानी ने हमारे जीवन में किस प्रकार परिवर्तन किया है। दिन-प्रतिदिन जल संसाधनों में परिवर्तन हो रहा है। सलाहकार डॉ मजहर रशीदी द्वारा स्वच्छ जल के महत्व के बारे में बताते हुये बताया गया कि हम समुदाय स्तर पर जल का रख रखाव बेहतर कर लम्बे समय तक समुदाय में स्वच्छ पानी की उपलब्धता को बनाये रख सकतें है। इसके साथ ही पानी टंकी के संचालन को खुशहालपुर की कहानी सुनाते हुये बताया कि किस प्रकार सक्रिय योजना किसी के ध्यान न देने की वजह स्वच्छ पानी मिलना बंद हो गया। जिसमें प्रश्नों के माध्यम से सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने मत रखे। टाटा ट्रस्ट से सामाजिक प्रेरक सुरभि मिश्रा, नीलम यादव, आशा मिश्रा व मनीष ने विश्व जल दिवस के संबंध में चर्चा करते हुये जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जल प्रबंधन के लिए हो रहें जागरूकता के कार्यों के बारे में जानकारी दी। विभिन्न पंचायतों से लोगों ने पानी के प्रति अपने व्यवहारों व कार्यों को साझा किया। कार्यक्रम में कृष्ण कांत, अशोक गुप्ता, जैब्लुन, गुलबदन, राम नरेश व रिंकी सहित ग्राम पंचायत अरई कलां, खालिदपुर, अलीपुर दरौना, भौंरी, रसूलपुर दरेहटा, ततेहरा, कोथ्वअल कलां आदि के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
: ओडीओपी योजना के तहत 14 लाभार्थियों को मिली टूलकिट की सौगात
Tue, Mar 21, 2023
बहराइच। सांसद अक्षयबर लाल गोड़ ने एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, नानपारा राम निवास वर्मा, डीएम डॉ दिनेश चन्द्र, एसपी प्रशान्त वर्मा के साथ एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में फरहीन बेगम, मंजू मिश्रा, सुमन मिश्रा, सुनीता मिश्रा, शरीफुन निशा, कल्यानी मिश्रा, नन्दिनी कनौजिया, सीता देवी, रानी अवस्थी, बिन्दिया, ननकई, शान्ती देवी व सुशील देवी को टूल किट वितरण किया। इस अवसर पर सीआरओ अवधेश कुमार मिश्र, प्रभारी सीडीओ महेन्द्र कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, पीडीडीआरडीएम पी.एन. यादव, उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
: मुख्यमंत्री ने जिले के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ की वर्चुअल बैठक
Tue, Mar 21, 2023
एमओयू के क्रियान्वयन में बधाओं को तत्काल दूर करने के दिये निर्देश
बहराइच। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास भवन सभागार गोण्डा में देवीपाटन मण्डल में कानून व्यवस्था, रू. 50 करोड़ से अधिक लागत की निर्माण परियोजनाओं, गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति, जल जीवन मिशन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति के दौरान प्राप्त एम.ओ.यू. के क्रियान्यन की प्रगति, गौ-आश्रय स्थलों की प्रगति, स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन तथा रबी विपणन वर्ष 2023-24 में गेहूॅ खरीद की तैयारी इत्यादि की गहन समीक्षा की। विकास भवन सभागार गोण्डा में सम्पन्न बैठक में जनपद गोण्डा के अतिरिक्त मण्डल के अन्य जनपदों के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा वर्चुअल माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया गया। जनपद बहराइच की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट अन्तर्गत वर्ष 2023 में लक्ष्य रू. 1500 करोड़ के सापेक्ष रू. 4493.61 करोड़ लागत के 175 एम.ओ.यू. साईन किये गये हैं जिससे 83315 लोगों को रोज़गार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि डीएम व एसपी निवेशकों के साथ बैठक कर भूमि, विद्युत, अनापत्ति प्रमाण-पत्र से सम्बन्धित समस्याओं का तत्परता से निस्तारण सुनिश्चित कराए। साथ ही स्थापित होने वाली इकाईयों की आवश्यकतानुसार दक्ष मानव संसाधन की उपलब्धता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि माह अप्रैल में संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान हेतु चरणबद्ध तरीके से तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत उपचारित लाभार्थियों की संख्या 542235 तथा क्लेम का प्रतिशत 93.27 है। जबकि गोल्डेन कार्ड से लाभान्वित परिवारों की संख्या 370229 व जनसंख्या 998805 है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान से मा. जनप्रतिनिधियों को जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र लोगों के कार्ड बनाए जाए तथा उपचारित लोगों की संख्या भी बढ़ायी जाय। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में संसाधनों की उपलब्धता, ओपीडी की स्थिति, रूपईडीहा इन्टीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण की प्रगति इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि इन्टीग्रेटेड चेक पोस्ट निर्माण अन्तिम चरण में है जिससे माह मई तक पूर्ण करा लिया जाएगा। इसके अलावा महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल के निर्माण कार्य की प्रगति भी संतोषजनक है। डीएम ने बताया कि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में कृषि सेक्टर में अच्छा कार्य हुआ है। जिले के 80359 किसानों को फसल क्षति प्रतिपूर्ति के रूप में रू. 4015.03 लाख से अधिक की धनराशि का भुगतान कराया गया है जो कि प्रदेश में सवाधिक तथा देश में दूसरे स्थान पर है। डीएम डॉ. ने जिले 0के 07 मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए शासन को भेजे गए रू. 300 करोड़ के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान किये जा का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया। जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने बताया कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवांछनीय गतिविधियों पर प्रभावी अकुश के लिए पुलिस, एसएसबी व अन्य इंफोर्समेन्ट एजेन्सियों के साथ सघन गश्त की जा रही है। श्री वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार धर्मगुरूओं, संभ्रान्त व गणमान्यजनों के साथ संवाद स्थापित कर त्यौहारों सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया गया। एसपी ने बताया कि आपरेशन शिकंजा को जिले में प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कराया जा रहा है ताकि कम से कम समय में अपराधियों को न्यायालय के माध्यम से सजा दिलायी जा सके। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों को शून्य करने के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रभावी पेट्रोलिंग की जाए। मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालयों को सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित कराने तथा ग्राम चौकीदारों से नियमित अन्तराल संवाद करते रहने का निर्देश दिया। सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने बताया कि जिले के वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित पट्टा वितरण की कार्यवाही की गई है। घोषित राजस्व ग्रामों का विकास कराया जा रहा है। श्री गोंड ने तहसील भवन मिहींपुरवा हेतु अवशेष बजट अवमुक्त कराये जाने का अनुरोध किया। एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने नगर बहराइच के प्रभावित मोहल्लों को जल भराव की समस्या से निजात हेतु भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करने, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने सरयू नदी की सफाई, घाट निर्माण की मांग के साथ-साथ गौ संरक्षण के लिए सुझाव दिया प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना से आच्छादित लाभार्थियों को पालने के लिए 01-01 गाय दान की जाए। विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने निर्माणाधीन सिलौटाघाट पुल को पूर्ण कराने, चिलवरिया चीनी मिल व बजाज चीनी मिल पर बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कृषकों को कराए जाने तथा बहराइच-गोण्डा मार्ग के निर्माण को वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने का अनुरोध किया। जबकि विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने गढ़ीघाट के अप्रोच मार्ग हेतु बजट को स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर सीआरओ अवधेश कुमार मिश्र, प्रभारी सीडीओ महेन्द्र कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, पीडीडीआरडीएम पी.एन. यादव सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।