: युवक की नृशंस हत्या करने वाले तीन आरोपी जेल रवाना
Mon, Mar 20, 2023
हत्या में प्रयुक्त बाका बरामद
बहराइच। थाना कैसरगंज पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। थाना कोतवाली कैसरगंज अन्तर्गत बबुरी गांव निवासी युवक की शनिवार सुबह बांका से काटकर कुछ लोगों ने नृशंस हत्या कर दी थी। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बतायी जाती है। हत्या करने वाले तीन आरोपियों को थाना कैसरगंज पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। कोतवाली कैसरगंज प्रभारी निरीक्षक दद्न सिंह स्वयं गठित टीम के साथ मुअसं. 83/2023 धारा 47, 148, 302, 120बी आईपीसी व 7 क्रिमनल एक्ट से सम्बन्धित वांछित जयचन्द्र पुत्र दिलेराम यादव, मयंकर उर्फ नानमून पुत्र दिलेराम यादव व जोगेन्द्र उर्फ जोगिन्दर यादव पुत्र स्व.केशवराम निवासीगण बबुरी मंझारा तौकली कैसरगंज को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त बांका बरामद किया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज दद्न सिंह, उप निरीक्षक राम सरन यादव, का.मनीष यादव व का.विष्णु प्रताप सिंह शामिल रहे।
: महाराजा सुहेलदेव की स्मृति में आयोजित 04 दिवसीय विराट किसान मेला का हुआ समापन
Mon, Mar 20, 2023
बहराइच। कृषि विभाग के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में महापराकर्मी वीर शिरोमणि राष्ट्र गौरव महाराजा सुहेलदेव की स्मृति में आयोजित 04 दिवसीय विराट किसान मेला एवं मण्डलीय पुष्प एवं शाक भाजी प्रदर्शनी के चौथे दिन मुख्य अतिथि भाजपा सांसद अक्षयवर लाल गोड़, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष घनश्याम सिंह, भाजपा महामंत्री जितेन्द्र त्रिपाठी, उपाध्यक्ष जिला सहकारी बैंक पवन तिवारी, संघ प्रचारक अम्बिका प्रसाद वर्मा ने संयुक्त रूप से महाराजा सुहेलदेव के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि लखनऊ से आये जादूगर राजेश श्रीवास्तव जादू के माध्यम से उर्द, गेहूॅ आदि फसलों तथा लोक कलाकार बृजेश पुष्कर ने लोक कलाकारों के माध्यम से श्रीकृष्ण, सुदामा मिलन, पुष्प वर्षा तथा ग्रामीण परिवेश सम्बन्धी गायकी से आये हुए कृषक श्रोताओं एवं कृषको के हितार्थ भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आयी हजारों की भीड़ को लोक कलाकारों द्वारा मंत्रमुग्ध कर दिया तथा तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मेला परिसर गुंजायमान रहा। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही व जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, उप सम्भागीय अधिकारी उदयशंकर सिंह, डॉ बी.पी. शाही, डॉ के.एम. सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा ने महाराजा सुहेलदेव देव की अश्वरोही प्रतिमा का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा मेले में सर्वोत्तकृष्ट स्टाल लगाने वालों में से कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच प्रथम, भूमि संरक्षण अधिकारी बहराइच द्वितीय, सहायक निदेशक रेशम को तृतीय एवं सभी स्टालों में सर्वश्रेष्ठ स्टाल के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्त्रि पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओेर उद्यान विभाग की ओर 26 प्रगतिशील कृषकों को सांसद बहराइच श्री गोड़ द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। किसान मेले को सम्बोधित करते हुए सांसद बहराइच श्री गोड़ ने सभी किसान भाईयों से सुहेलदेव जी अमर रहे, भारत माता की जय का नारा भी लगवाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि भारत के कृषकों की आय में दोगुना बढ़ोत्तरी हो। वक्ता द्वय ने कहा कि इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए ऐसे आयोजन अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। महाराजा सुहेलदेव की स्मृति में विराट कृषक मेला आयोजित करने के लिए वक्ता द्वय ने कृषि विभाग विशेष कर उप निदेशक कृषि के प्रयासों की सराहना करते हुए कृषकों का आहवान किया कि कृषक मेले में लगाएं गए स्टालों का अवलोकन कर भरपूर लाभ उठाएं। सांसद श्री गोड़ ने उपस्थित किसानों का आहवान किया कि आज जो किसान सम्मानित हुए है वे सभी किसान अपने आस-पास के 10-10 किसानों को अपने घर बुलाकर उन्हें श्रीअन्न कोदों, सांवा, ज्वार बाजरा, कुटकी, कंगनी, केना, रागी (मिलेट्स) तथा प्रगतिशील कृषकों द्वारा किये जा रहे नवाचार के माध्यम से आय दोगुनी करने के गुर सिखाएंगें। जिससे उनकी भी आमदनी बढ़ सके तथा एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो सके। सांसद श्री गोड़ ने इतने बड़े किसान मेले के आयोजन को सफल बनाने के लिए उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, केबीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक बी.पी. शाही की प्रशंसा की। उक्त के अतिरिक्त सांसद श्री गोड़ ने जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदयशंकर सिंह, डॉ सौरभ वर्मा तथा कृषि विभाग के सभी क्षेत्रीय कर्मचारियों जिनके द्वारा जनपद के सुदूर ग्रामीण में निवास करने वाले कृषकों को अपने कुशल प्रयासों से चारों दिन किसानों की उपस्थिति कराने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जनपद के प्रगतिशील कृषक गुलाम मोहम्मद, श्रीमती पार्वती गुप्ता सहित 102 किसानों को मेडल देकर सम्मानित भी किया गया। श्री शाही ने बताया कि जनपद का 1/3 भू-भाग बाढ़ आपदा से प्रभावित होता है प्रभावित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से उसके नुकसान की भरपाई भारत सरकार एवं उ.प्र. सरकार द्वारा तत्परता से की जा रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत आसन्न 23 मार्च को देश के प्रधानमंत्री द्वारा फसल क्षति प्रतिपूर्ति के रूप में रू. 17 करोड़ से अधिक की धनराशि कृषकों के बैंक खातों में ई-पेमेन्ट के माध्यम से भेजी जाएगी। जो कि प्रदेश में सवाधिक तथा देश में दूसरे स्थान पर है। डीडी एग्रीकल्चर श्री शाही ने कहा कि गांव, गरीब और किसान केन्द्र व राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कृषकों के प्रति प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना काल में भी पीएम किसान सम्मान योजना की धनराशि किसानों के खातों में भेजी गई। कृषि वैज्ञानिक डॉ. शैलेन्द्र सिंह द्वारा किसानो से मोटे अनाज (श्री अन्न) व दलहनी एवं तिलहनी फसलों तथा जिला कृषि अधिकारी श्री पाण्डेय द्वारा कृषक उत्पादक संगठन से सम्बन्धित किसानों को महत्वपूर्ण सुझाव दिये तथा आगामी खरीफ में मोटे अनाजों में मक्का के बीज पर 50 प्रतिशत अनुदान सरकार द्वारा अनुमन्य किये जाने की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी डा. सौरभ वर्मा, एसडीओ सदर उदयशंकर सिंह, लघु सिंचाई के सहा.अभि. मंशाराम सहित कृषि एवं एलायड विभागों के अधिकारी कर्मचारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, कृषि वैज्ञानिक डॉ. अरूण राजभर, डॉ. नन्दन सिंह, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. पी.के. सिंह, डॉ. एम.बी. सिंह, श्रीमती प्रिया सिंह, जितेन्द्र कुमार शुक्ल, कुलदीप वर्मा, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, लालता प्रसाद गुप्ता, शिव शंकर सिंह, रामफेर पाण्डेय, पार्टी पदाधिकारी सहित हज़ारों की संख्या में प्रगतिशील कृषक मौजूद रहे।
: मोटे अनाज मनुष्यों से लेकर पशुओं तक के लिए अमृत का खजाना
Mon, Mar 20, 2023
ईट सेफ, हेल्दी एण्ड सस्टेनेबल का सन्देश देने में सफल रहा ईट राइट मेला
बहराइच। ईट राइट इण्डिया अभियान के तहत स्थानीय रिसार्ट में आयोजित विशाल ईट राइट मेले का महामण्डलेश्वर रवि गिरी महाराज के मंत्रोच्चारण के बीच सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोड़ ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, नानपारा के राम निवास वर्मा, महामण्डलेश्वर रवि गिरी महाराज, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा व अन्य अतिथियों के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया। मेला स्थल पर ज्वार, बाजरा, रागी, सावा, कंगनी, कोदो, कुटकी और कुट्टू इत्यादि मिलेट्स आधारित सजाए गए 38 स्टालों का अवलोकन पोषक तत्वों से भरपूर मोटे अनाजों से तैयार किए सुपरफूड्स का आनन्द लिया। मेले में आये हुए अतिथियों पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। ईट राइट मेले को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर वर्ष 2023 को इंटरनेशनल ईयर आफ मिलेट्स घोषित किया गया है। मोटे अनाज सेहत के लिए रामबाण है। इसके उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दृढ संकल्पित है। उत्तर प्रदेश में किसानों को तकनीक से जोड़ने, ज्वार, बाजरा, कोदो, सावा जैसे मोटे अनाज (मिलेट्स) की खेती और प्राकृतिक खेती का दायरा बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास किये जा रहे है। यह आयोजन भी उसी का एक हिस्सा है। वैद्य से लेकर वैज्ञानिकों का मानना है कि मोटे अनाज मनुष्यों से लेकर पशुओं तक के लिए अमृत का खजाना है। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि इम्यूनिटी को मजबूत कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। संक्रामक बीमारियों को फैलने से रोकता है। संतुलित और पोषक आहार अनाज से सेहत का राज की कमी को पूरा करता है। डायबिटीज के लिए बाजरा खास प्रभावी है। इसमें काफी प्रोटीन भी पाया जाता है। आंखों की सेहत के लिए कैरोटीन बहुत अच्छा होता है। सौ ग्राम बाजरे में 132 मिलीग्राम प्रोटीन पाया जाता है। मोटे अनाज से पाचन तंत्र मजबूत रहता है। इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती हैं। मोटा अनाज में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है। वह ब्लड कोलेस्ट्रॉल को काबू में रखता है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, एमएलसी, विधायक पयागपुर व नानपारा, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही व अन्य वक्ताओं ने मिलेट्स के महत्व व उपयोगिता पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहाकि खाद्य जनित बीमारियों जैसे अल्पपोषण और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी, मोटापा, उच्च रक्त चाप, मधुमेह और हृदय से सम्बंधी गैर संचारी रोगों के खतरे को कम करने के लिए सुरक्षित व स्वस्थ आहार अत्यन्त महत्वपूर्ण है। ईंट राइट मेले का उद्देश्य लोगों के लिए स्वस्थ्य भोजन करने, भोजन की सुरक्षा और भोजन के सही विकल्प के बारे में जागरूक करना है। मेले के माध्यम से जनपदवासियों के बीच स्वस्थ जीवन, सुरक्षित और स्वस्थ खाद्य पदार्थों की खपत, संतुलित आहार के साथ भोजन का सही समय और संचारी रोगों से बचने से सम्बन्धित जागरुकता पैदा करना है। पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने कहा कि हेल्दी और स्वस्थ जीवन हमारे खान-पान की शैली पर आधारित है। श्री वर्मा ने कहा कि पोषक तत्वों से भरपूर मोटे अनाजों में फाइबर के साथ कैल्शियम व आयरन की मात्रा अधिक होती है। मोटे अनाज को कुपोषण के खिलाफ सबसे लाभकारी माना जाता है। इससे डायबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां दूर होती हैं। सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा, देवापाटन मण्डल गोण्डा अजय कुमार जायसवाल ने ईट राइट मेले के उद्देश्यों पर प्रकाश तथा कार्यक्रम के अन्त में रवि गिरी जी महाराज ने सफल आयोजन के लिए बधाई एवं आशीर्वाद दिया। स्कूली बच्चों व शिक्षिकाओं द्वारा तैयार की गई रंग बिरगी रंगोली व पेरी साज-सज्जा के साथ स्वागत के लिए मुस्तैद एनसीसी कैडेट्स लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, डीआईओएस जेपी सिंह डीपीओ राज कपूर, अभिहित अधिकारी चिनोद कुमार शर्मा व अन्य अधिकारी, उद्यमी अशोक मातनहेलिया, गौरीशंकर भानीरामका, कुलभूषण अरोड़ा व अन्य उद्यमी, एनसीसी कैडेट्स, विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राएं, शिक्षक, शिक्षकाएं, मीडिया प्रतिनिधि सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।