: बेपटरी हो गई स्वास्थ्य सेवाएं
Fri, Mar 31, 2023
जिला चिकित्सालय में अनियमितताओं का बोलबाला
पूर्व सांसद व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र
डीएम द्वारा जांच के लिए तीन सदस्यतीय जांच कमेटी गठित
श्रावस्ती। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी स्वास्थ्य सेवाएं ढर्रे पर आती नहीं दिख रही। इनके अपने ही अब स्वास्थ्य सेवाओं पर सवालियां निशान उठाने लगे है। पूर्व सांसद भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष तथा भिनगा के निवर्तमान विधानसभा प्रत्याशी पदमसेन चौधरी ने श्रावस्ती के जिला चिकित्सालय भिनगा में चल रहे फर्जीवाडा को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर आख्या देने के निर्देश दिए है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने अपने लगाये गए आरोपों में कहा है कि जिला चिकित्सालय भिनगा में अनियमितताओं की भरमार है। चिकित्सक व अधीक्षक भी समय पर नहीं आते है तथा अधिकतर समय शराब के नशे में डूबे रहते है। मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन व दवाईयां नहीं मिल पा रही है। अस्पताल में उपयोग के लिए खरीदी जा रही सामग्री में बगैर टेंडर अपने चहेतों को आपूर्ति का आदेश देकर धन की लूट की जा रही है। खरीदी गई सामग्री की वास्तविक मूल्य एवं खरीद मूल्य में कई गुना अंतर आया है तथा यह भी कहा है कि जिम्मेदारों ने अपने चहेतों को बिना खुली निविदा कराये 50 लाख की सामग्री मंगाई है और उसका भुगतान भी करने की फिराक में है। मामले में निविदा प्रक्रिया, खरीदी गई सामग्री की गुणवत्ता व वास्तविक मूल्य की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पूर्व सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा लगाये गए आरोपों के चलते जिलाधिकारी नेहा प्रकाश द्वारा तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। जांच कमेटी में अपर जिलाधिकारी न्यायिक, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष कुमार व सहायक लेखाधिकारी महेश कुमार श्रीवास्तव जिला विकास कार्यालय शामिल है। डीएम ने जांच कमेटी को निर्देश दिया है कि जांच कर अपनी रिपोट प्रस्तुत करें। मामले में जब मुख्य चिकित्साधिकारी श्रावस्ती के मोबाइल पर उनका पक्ष जानने के लिए सम्पर्क किया गया तो उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।
: श्रीराम नवमी के अवसर पर गेंदघर मैदान से निकाली गई विशाल शोभा यात्रा
Thu, Mar 30, 2023
बहराइच। चैत्र नवरात्रि/श्रीराम नवमी के अवसर पर 22 मार्च से 30 मार्च तक शासन द्वारा प्रमुख देवी मन्दिरों एवं शक्तिपीठ मन्दिरों में मानव मूल्यों सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जन सामान्य को इससे जोड़ते हुए दुर्गा सप्तसती का पाठ, देवी गायन, देवी जागरण एवं अखण्ड रामायण पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अयोध्या शोध संस्थान (सांस्कृतिक विभाग, उत्तर प्रदेश) एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान तथा जन संस्कृतिक सामाजिक विकास संस्थान के सहयोग से आयोजित श्रीराम जन्मोत्सव ‘‘भय प्रगट कृपाला’’ कार्यक्रम अन्तर्गत गेंदघर मैदान से विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, नानपारा के राम निवास वर्मा, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, सी.ओ. राजीव कुमार सिसोदिया, तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्त व अन्य अधिकारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन, गायत्री परिवार के सदस्यों तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में महामण्डलेश्वर रवि गिरी महाराज के मंत्रोच्चार के पश्चात मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम की दिव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर डीएम डॉ. चन्द्र, विधायक सदर श्रीमती जायसवाल, नानपारा के श्री वर्मा व अन्य वक्ताओं मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के दर्शन व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
: नानपारा के शतरूपा अष्टभुजा मन्दिर पहुंचकर डीएम एसपी ने की पूजा
Thu, Mar 30, 2023
कस्तूरबा विद्यालय बलहा की कन्याओं से प्राप्त किया आशीर्वाद
बहराइच। चैत्र नवरात्रि/श्रीराम नवमी के शुभ अवसर पर शासन द्वारा प्रमुख देवी मन्दिरों एवं शक्तिपीठ मन्दिरों में मानव मूल्यों सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जन सामान्य को इससे जोड़ते हुए दुर्गा सप्तसती का पाठ, देवी गायन, देवी जागरण एवं अखण्ड रामायण पाठ आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार वर्मा ने नानपारा के शतरूपा अष्टभुजा मन्दिर पहुंचकर की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इस अवसर पर शतरूपा अष्टभुजा मंदिर में जिला पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष कृपाराम वर्मा द्वारा डीएम व एसपी को चुनरी भेंट की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर 9 दिन मां की आराधना की गई तथा मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम नवमी पर शासन की मंशानुसार जिले के विभिन्न मंदिरों में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। जिसके पश्चात बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बनाई गई नवरात्रि रंगोली को डीएम ने सराहना की पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने भी पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। मन्दिर में पूजा अर्चना के पश्चात डीएम व एसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बलहा पहुंचकर कन्या पूजन कर उन्हें भोजन कराया तथा फल एवं मिष्ठान का वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अजीत परेश, सीओ राहुल पांडेय, तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव, ईओ रेनू यादव, कोतवाल हेमंत कुमार गौड़, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय वर्मा, मन्दिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डी.के. श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।