: जंगल से निकले तेंदुए ने महिला समेत पांच को किया घायल
Thu, Apr 6, 2023
हमले के बाद तेंदुआ ग्रामीण के घर में घुसा
बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग जंगल से सटे चहलवा गांव में बृहस्पतिवार सुबह एक तेंदुआ पहुंच गया। तेंदुआ ने गांव निवासी महिला समेत सात लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद वह ग्रामीण के मकान में घुस गया। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पांच टीम लगाई है। साथ ही मकान को चारो तरफ से जाल से घेर दिया गया है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे गांवों में गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगली जानवर भी आबादी की ओर रुख करने लगे हैं। बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे के आसपास एक तेंदुआ कतर्नियाघाट रेंज के चहलवा में मंगलपुरवा गांव में पहुंच गया। तेंदुआ ने नित्य क्रिया के लिए गई महिला रीता देवी 35 पत्नी हरिकेश पर हमला कर दिया। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण हाका लगाते हुए दौड़ पड़े। इस दौरान तेंदुए ने संजय पुत्र राम अवध, लालबहादुर पुत्र काशी, सहदेव पुत्र मुक्ति नारायण व संतोष पुत्र मुक्ति नारायण समेत सात लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सभी ने हाका लगाना शुरू किया। जिससे तेंदुआ गांव में घुस गया। तेंदुआ गांव निवासी लक्ष्मण पुत्र जंगली के फूंस के मड़हे में घुस गया। जहां ग्रामीणों ने उसे घेर लिया। सूचना पर पहुची वन विभाग की टीम की ओर से वन दरोगा मयंक पांडे, वन रक्षक अब्दुल सलाम ने घायलों को इलाज के लिए पीएचसी सुजौली भेजा। जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी मोतीपुर के लिए रेफर कर दिया गया। डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की चार टीमें लगाई गई है। मकान को जाल से घेर दिया गया है। हथिनी जयमाला और चंपाकली को भी मदद के लिए लगाया गया है। वहीं दुधवा और कतर्नियाघाट की संयुक्त टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर उसे रेंज कार्यालय लाया गया है। जहां स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
: एमएलसी व ब्लॉक प्रमुख ने महाविद्यालय में वितरित किए स्मार्टफोन
Wed, Apr 5, 2023
बहराइच। मुख्यालय स्थित रामकृष्ण परमहंस पीजी कॉलेज में युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण योजना के तहत 207 स्नातक छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्या श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी एवं ब्लाक प्रमुख कैसरगंज संदीप कुमार सिंह बिसेन उपस्थित रहे। विधान परिषद सदस्या ने कहा कि सरकार की यह पहल तकनीकी शिक्षा के लिए अत्यंत सराहनीय है। आज के युग में प्रत्येक क्षेत्र से जुड़े रहने के लिए डिजिटल से जुड़ना जुड़ना बेहद जरूरी है। खासकर शिक्षा के उन्नयन के लिए। ब्लाक प्रमुख ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना छात्रों के तकनीकी ज्ञान बढ़ाने में सहयोगी साबित होगी व आने वाले समय में डिजिटल शिक्षा मील का पत्थर होगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह संचित, प्रबंधक राजेंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ नीरज बाजपेई, प्रधान प्रतिनिधि राजीव सिंह व सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों सहित लाभार्थी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
: एमएलसी व ब्लॉक प्रमुख ने महाविद्यालय में वितरित किए स्मार्टफोन
Wed, Apr 5, 2023
बहराइच। मुख्यालय स्थित रामकृष्ण परमहंस पीजी कॉलेज में युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण योजना के तहत 207 स्नातक छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्या श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी एवं ब्लाक प्रमुख कैसरगंज संदीप कुमार सिंह बिसेन उपस्थित रहे। विधान परिषद सदस्या ने कहा कि सरकार की यह पहल तकनीकी शिक्षा के लिए अत्यंत सराहनीय है। आज के युग में प्रत्येक क्षेत्र से जुड़े रहने के लिए डिजिटल से जुड़ना जुड़ना बेहद जरूरी है। खासकर शिक्षा के उन्नयन के लिए। ब्लाक प्रमुख ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना छात्रों के तकनीकी ज्ञान बढ़ाने में सहयोगी साबित होगी व आने वाले समय में डिजिटल शिक्षा मील का पत्थर होगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह संचित, प्रबंधक राजेंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ नीरज बाजपेई, प्रधान प्रतिनिधि राजीव सिंह व सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों सहित लाभार्थी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।