: डंफर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, हेलमेट चकनाचूर
Mon, Apr 10, 2023
जरवलरोड, बहराइच। ओवर टेकिंग के चलते अज्ञात डंपर ने सामने आ रही मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। टक्कर इतनी भयानक थी कि युवक के सर पर लगा हेलमेट चकनाचूर हो गया है। जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय अंकुज सिंह पुत्र धर्मराज निवासी 112 नूरपुर बेहटा जनपद लखनऊ मोटरसाइकिल से गोंडा जा रहे थे। तभी लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोपहर करीब दो बजे झुकिया चौराहे के निकट वाहनों को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात डंपर ने ठोकर मार दी। जिससे अंकुज गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भयानक थी कि हेलमेट चकनाचूर हो गया। सूचना पर पहुंची जरवलरोड पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से गंभीर हालत में युवक को निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। जरवलरोड थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। ठोकर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
: प्रशिक्षित किये गये आरओ व एआरओ
Mon, Apr 10, 2023
बहराइच। निकाय चुनाव के नामांकन प्रकिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से नियुक्त किये गये रिटर्निंग आफिसर्स व सहायक रिटर्निंग आफिसर्स को विकास भवन सभागार में नामांकन प्रकिया के सम्बंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के सम्बंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने आरओ, एआरओ को निर्देश दिये गये कि आप लोग आरओ हैण्डबुक के साथ-साथ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अन्य दिशा-निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें ताकि जनपद में राज्य निर्वाचन आयोग की मंशानुसार सकुशल नामांकन प्रकिया को सम्पन्न कराया जा सके। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सम्पन्न कराने के लिए जिले के अनुभवी अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौपी गयी है। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपने अनुभवों का लाभ उठाते हुए नामांकन प्रकिया सकुशल सम्पन्न करायेंगे। प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ सी.के. वर्मा द्वारा आरओ, एआरओ को नामांकन प्रपत्र के रंग, मूल्य, जमानत धनराशि, अधिकतम व्यय सीमा, उम्मीदवार के लिए अर्हताएं, नामांकन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख, नामांकन पत्र में प्रस्तावक, उम्मीदवार के हस्ताक्षर व फोटो, प्रारूप-06, प्रारूप-07, नामांकन के दौरान प्रयुक्त होने वाले महत्वपूर्ण प्रारूप, पद, निकाय, वार्ड का विवरण, निर्वाचन अभिकर्ता की नियुक्ति, नामांकन पत्र की जांच, अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए आयु, सीमा, प्रतीक आवंटन इत्यादि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला विकास अधिकारी/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, मिहींपुरवा (मोतीपुर) संजय प्रसाद, सहायक निर्वाचन अधिकारी पी.एल. भार्गव सहित नियुक्त किये गये रिटर्निंग आफिसर्स, सहायक रिटर्निंग आफिसर्स अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
: शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में सहयोग करें राजनीतिक दल व उम्मीदवारः डीएम
Mon, Apr 10, 2023
बहराइच। निकाय चुनाव को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने तथा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम तथा आदर्श आचार संहिता से अवगत कराए जाने के उद्देश्य से कलेक्टेªट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न.नि.) डॉ. दिनेश चन्द्र ने आयोग द्वारा जारी समय सारिणी की जानकारी प्रदान की। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने बताया कि नगर निकाय के निर्वाचन अधिकारियों द्वारा 11 अप्रैल को सार्वजनिक सूचना निर्गत की जाएगी। आयोग द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक नाम निर्देशन प्रस्तुत किये जा सकते हैं। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 18 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य समाप्ति तक, अभ्यर्थन वापसी का कार्य 20 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक तथा 21 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य समाप्ति तक उम्मीदवारों को प्रतीक आवंटन किया जायेगा। जबकि 04 मई को प्रातः 07 बजे से सांय 06 बजे तक मतदान होगा तथा मतों की गणना 13 मई को पूर्वान्ह 08 बजे से कार्य समाप्ति तक की जायेगी। जिला मजिस्टेªट डॉ. चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा बैठक के माध्यम से सभी राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों व इलेक्शन एजेण्टों से अपेक्षा की है कि मतदान को शान्तिपूर्वक, स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष तथा सुव्यवस्थित ढं़ग से सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्य में लगे हुए अधिकारियों के साथ सहयोग प्रदान करेंगे। बैठक के दौरान बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति, प्रेक्षक, निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कार्यपालक मजिस्टेªट, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, मतदान कार्मिक, प्रत्याशी, इलेक्शन एजेण्ट, पोलिंग एजेण्ट व मतदाता के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति मतदान स्थल के अन्दर प्रवेश नहीं करेगा। डीएम व एसपी ने बताया कि मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पहले कोई भी व्यक्ति जो स्थानीय निकाय का निवासी नहीं है, सम्बन्धित स्थानीय निकाय को छोड़ देगा। इसी प्रकार यदि सम्बन्धित जिले का निवासी नहीं है तो मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व जिला छोड़ देगा तथा सुरक्षा प्राप्त एवं निर्वाचन क्षेत्र में निवास करने वाले कोई भी व्यक्ति अपना मत प्रयोग करने के पश्चात निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण नहीं करेंगे। निकाय निर्वाचन के लिए प्रत्याशीवार निर्धारित अधिकतम व्यय सीमा की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने बताया कि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए अधिकतम व्यय सीमा रू. 09 लाख, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए रू. 2.50 लाख, नगर पालिका परिषद के सदस्य के लिए रू. 02 लाख, सदस्य नगर पंचायत के लिए रू. 50 हजार निर्धारित है। इस अवसर पर नवागंतुक अपर जिला अधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, डिप्टी कलेक्टर डॉ. पूजा यादव व अन्य अधिकारी तथा भाजपा से जितेन्द्र प्रताप सिंह, नन्हे लाल लोधी, सुनील श्रीवास्तव, कम्यूनिस्ट पार्टी से सिद्धनाथ श्रीवास्तव व कुलेराज यादव, सपा से जफरउल्लाह खां बंटी व तारिक खां, कांग्रेस से गोपीनाथ, बसपा से अजय कुमार गौतम, आरएलडी से डॉ अजीम उल्ला तथा अन्य सम्बंधी मौजूद रहे।