: व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू सिलेण्डरों के प्रयोग पर होगी कड़ी कार्रवाई
Mon, Apr 3, 2023
बहराइच। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि प्रायः क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान देखने में आता है कि जनपद के कतिपय व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, होटलों, फास्ट फूड के ठेलों आदि पर कामर्शियल सिलेण्डरों के स्थान पर घरेलू गैस सिलेण्डरों का अनधिकृत उपयोग किया जा रहा है, जो एल.पी.जी. कंट्रोल आर्डर-2000 में निहित प्राविधानों का स्पष्ट उल्लघन है। डीएसओ श्री सिंह ने ऐसे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, होटलों, फास्ट फूड ठेलों आदि के स्वामियों एवं संचालकों को निर्देशित किया है कि वे अपने निकटवर्ती गैस एजेंसी से कामर्शियल गैस सिलेण्डर का कनेक्शन प्राप्त कर उसका उपयोग व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में करें। श्री सिंह ने सचेत किया है कि यदि भविष्य में जाँच के दौरान व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू एल.पी.जी. सिलेण्डरों का अनाधिकृत रूप से पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही सम्पादित की जायेगी। जिसके लिये सम्बन्धित स्वयं उत्तरदायी होंगे।
: जनपद में गेहॅू खरीद कार्य का हुआ शुभारम्भ
Mon, Apr 3, 2023
बहराइच। रबी विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर में संचालित क्रय ऐजेन्सी खाद्य विभाग के गेहूॅ क्रय केन्द्र पर ग्राम कमोलिया के कृषक शिव कुमार पुत्र अवधेश कुमार के 16 कुण्टल गेहूॅ उपज की तौल के साथ ही जिले में गेहूॅ क्रय कार्य का शुभारम्भ हुआ। तौल प्रारंभ करने के पूर्व जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव सिंह ने क्रय केन्द्र पर पहुंचने वाले कृषक का माल्यार्पण स्वागत किया गया तदोपरान्त परम्परागत ढंग से तौल कांटे की पूजा की पूजा अपने समक्ष कृषक के उपज की तौल कराई गई। इस अवसर पर क्रय केन्द्र प्रभारी देवेन द्विवेदी, आनंद प्रकाश पटेल, बृजेंद्र मिश्र, मंडी इंस्पेक्टर आत्मशाह गुप्ता, कृषक हृदय राम, विजय प्रताप सिंह, धीरज सिंह आदि उपस्थित रहे।
: भगवान महावीर की शोभायात्रा में शामिल हुए जिलाधिकारी
Mon, Apr 3, 2023
बहराइच। श्री 1008 भगवान महावीर जयन्ती के अवसर पर नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी वर्गों ने प्रतिभाग किया। शोभायात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसौदिया द्वारा भगवान महावीर की आरती कर शोभा यात्रा का स्वागत किया। इसके अलावा शोभायात्रा जगह-जगह पर बहुत सी कमेटियों द्वारा भी स्वागत किया गया। शोभायात्रा में जिला मंत्री भाजपा डॉ डिंपल जैन, जैन समाज के अध्यक्ष अजय जैन, मंत्री रितेश जैन, पीयूष जैन, सुधीर जैन, निखिल जैन, संदीप जैन, आशीष जैन आकाश जैन, ऐश्वर्या जैन, गोलू जैन, नीलेश जैन, प्रकाश जैन, अविनाश जैन, सुभाष जैन, मोंटू जैन सहित पूरा जैन समाज उपस्थित रहे।