: प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एशो. द्वारा नेपाल के वरिष्ठ पत्रकार का सम्मान
Fri, Mar 17, 2023
वरिष्ठ पत्रकार माधवराम वर्मा को शाल व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
बहराइच। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा नेपाल के वरिष्ठ पत्रकार माधव राम वर्मा को प्रशस्ति पत्र, मेडल व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के बहराइच जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने नेपाल पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया। गौरतलब हो कि माधवराम वर्मा नेपाल के वरिष्ठ पत्रकार हैं तथा सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं। नेपाल के सामाजिक कार्यों में उनकी हमेशा सहभागिता बनी रहती है। उन्होंने अपनी करोड़ों की जमीन प्रेस क्लब के लिए दान में दे दी है। इस मौके पर नेपाल व भारत के कई पत्रकार व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
: एसपी ने किया साप्ताहिक परेड का निरीक्षण
Fri, Mar 17, 2023
निर्माणाधीन महिला हॉस्टल, पुलिस मेस, निर्माणाधीन पुलिस आडोटोरियम का निरीक्षण कर संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
बहराइच। पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउन्ड पर शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन किया गया। बेहतर टर्नआउट वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की गई। साथ ही परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने के लिए निर्देशित किया गया। तत्पश्चात पुलिसकर्मियों में शारीरिक दक्षता विकसित करने के लिए दौड़ लगवाई गई तथा एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल भी करवाई गई। दंगा नियंत्रण उपकरणों के उपयोग तथा उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निर्माणाधीन महिला हॉस्टल, पुलिस मेस एवं निर्माणाधीन पुलिस आडोटोरियम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
: चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार
Thu, Mar 16, 2023
बहराइच। थाना दरगाह पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक थाना दरगाह शरीफ रामदवन मौर्या के नेतृत्व में गठित पुलिस द्वारा गुरूवार को नगर के विशाल मेगामार्ट के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त राजाबाबू उर्फ सिराजुद्दीन पुत्र कमालुद्दीन निवासी हठीला थाना कोतवाली देहात को चोरी की एचएफ डीलक्स बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्त के विरूद्ध मुअसं. 86/23 धारा 41, 411, 419, 420, 467, 468 के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय सदर रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक नितिन उपाध्याय, का.राहुल बाजपेयी, का.दयाराम, का.आशीष यादव शामिल रहे।