: अवैध फल मंडी के दुकानदारों द्वारा अधिवक्ता के साथ मारपीट
Sat, Apr 15, 2023
अधिक पैसा वसूलने का विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी
पानी टंकी विकास भवन मार्ग पर न्यायिक अधिकारी के आवास के सामने लगाई जा रही है अवैध रूप से फल मंडी
बहराइच। प्रशासन के संरक्षण में पानी टंकी विकास भवन मार्ग पर अवैध रूप से लगाई जा रही फल मंडी के दुकानदारों द्वारा एक अधिवक्ता के साथ मारपीट व अभद्रता की गई। गौरतलब हो कि कोतवाली देहात अंतर्गत सूफीपूरा निवासी सुधाकर शुक्ला पेशे से अधिवक्ता हैं। वह सिविल कोर्ट में वकालत करते हैं। शुक्रवार शाम वह फल खरीदने इस मार्केट पहुंचे तो उनसे दुकानदारों द्वारा ज्यादा पैसा वसूल लिया गया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया गया तथा जान से मारने की धमकी भी दी गई। अधिवक्ता के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार के चलते अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने अवैध फल मंडी के विरूद्ध आंदोलन की भी चेतावनी दी है। ज्ञातव्य हो कि यह अवैध फल मंडी काफी दिनों से लगाई जा रही है। कई बार समाचार पत्रों में खबर का भी प्रकाशन किया जा चुका है। आसपास प्रशासनिक अधिकारियों के आवास भी हैं। जबकि फल मंडी के ठीक सामने न्यायिक अधिकारियों के आवास है। बावजूद इसके इस फल मंडी पर पुलिस व प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। पीड़ित अधिवक्ता ने कोतवाली देहात पुलिस, सिविल लाइन चौकी पुलिसकर्मियों पर भी अवैध रूप से फल मंडी लगाने वाले दुकानदारों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया है तथा आंदोलन की भी चेतावनी दी है। अब देखना यह है कि अवैध फल मंडी के विरुद्ध अब भी पुलिस या प्रशासन कोई कार्रवाई कर रहा है या इन सभी पर संरक्षण चलता रहेगा।
: 1 किलो 300 ग्राम चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
Fri, Apr 14, 2023
बहराइच। कोतवाली नानपारा पुलिस ने 1 किलो 300 ग्राम चरस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक नानपारा के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरूवार को नानपारा स्थित सेंट पीटर्स इण्टर कालेज के सामने सड़क के पास से अभियुक्त मिज्जन पुत्र स्व.नजीर खां निवासी कसाईटोला पुरानी बाजार थाना कोतवाली नानपारा को 1 किलो 300 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार चौधरी चौकी प्रभारी राजा बाजार, हे.का.नागेन्द्र सिंह थाना कोतवाली नानपारा, का.अनुराग सिंह, का.अभिषेक राय, का.संजीव कुमार शामिल रहे।
: डीएम ने लिया नामांकन स्थलों का जायज़ा
Fri, Apr 14, 2023
बहराइच। नगर निकाय चुनाव के नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट भवन स्थित नामांकन स्थलों जिलाधिकारी न्यायालय, अपर जिलाधिकारी न्यायालय, मुख्य राजस्व अधिकारी न्यायालय, नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय, विनियमित क्षेत्र न्यायालय व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट न्यायालय का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के कार्यालय में संचालित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत सेल एवं व्यय नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण कर प्राप्त होने वाली सूचनाओं एवं तत्सम्बन्ध में की गई कार्यवाही के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान डीएम ने तैनात पुलिस कर्मियों से वार्ता कर जहां एक ओर उन्हें पूरी मुस्तैदी के साथ दायित्वों का निर्वहन करने की हिदायत की वहीं दूसरी ओर अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि सुरक्षा कर्मियों के लिए पेठा व शीतल जल का बन्दोबस्त किया जाए। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारियों मौजूद रहे।