: 394.5 करोड़ लागत के 23 निवेश प्रस्तावों के लिए डीएम ने प्रदान किये एमओयू प्रमाण-पत्र
Sun, Feb 12, 2023
बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से प्रदेश की अर्थ व्यवस्था के आकार को वन ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने के उद्देश्य से देश तथा विदेशों से पूंजी निवेश आकर्षित करने के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का राष्ट्रपति मुर्मू द्रोपदी द्वारा समापन किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जबकि जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र द्वारा रू. 394.5 करोड़ लागत के 23 निवेश प्रस्ताव के लिए डीएम डाॅ. चन्द्र द्वारा निवेशकों को एमओयू प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड व विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने जिले में इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए जिले के अन्य अधिकारियों, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों, उद्यमियों एवं निवेशकों का आभार ज्ञापित किया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट से जिले के विकास को पंख लगेंगे। निवेश प्रस्तावों के धरातल पर उतरते ही जिले अपनी औद्योगिक उपलब्धियों के लिए एक अलग पहचान स्थापित करेगा। जिले में खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना से कृषकों को बहुत लाभ होगा साथ ही होटल, रेस्टोरेन्ट के निर्माण से पर्यटन के क्षेत्र में जिले को नई पहचान मिलेगी। सांसद व विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी मिशन व विज़न तथा प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था का परिणाम है आज देश व विदेश के उद्यमी निवेश के लिए प्रदेश को सुरक्षित ठिकाना मान रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जी-20 की अगवानी करना भारत के लिए गौरव का विषय है। देश की 05 ट्रिलियन अर्थ व्यवस्था में प्रदेश द्वारा 01 ट्रिलियन डालर का योगदान करने के लिए प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित है। वक्ता द्वय ने वह दिन दूर नहीं है जब उत्तर प्रदेश देश के अग्रणी प्रदेशों में शामिल होगा। बैठक के दौरान डीएम डाॅ. चन्द्र द्वारा निवेशक साई होटल एण्ड रिसार्ट की सरिता द्वारा रू. 50-50 करोड़ लागत के रिसार्ट, रेस्टोरेन्ट व मैरिज लाॅन तथा होटल के 02 प्रस्ताव, कृष्णा कांस्ट्रक्शन के शैलेश कुमार सिंह द्वारा रू. 50-50 करोड़ लागत के विभिन्न प्रकार के चावल निर्माण, मसालों तथा सभी प्रकार के खाद्य तेल हेतु 03 प्रस्तावों तथा रू. 45 करोड़ की लागत से विभिन्न प्रकार फूड्स यूनिट हेतु 01 प्रस्ताव, राजेश अग्रवाल द्वारा राईस मिल की स्थापना हेतु रू. 25 करोड़ की लागत के 01 प्रस्ताव, एसएच फार्म एण्ड नर्सिंग इन्स्टीट्यूट के डाॅ. साबिर हुसैन द्वारा मेडिकल कालेज की स्थापना तथा अस्पताल हेतु रू. 20 करोड़ तथा ब्रायलर एग्स हेतु रू. 05 करोड़ की लागत के 01-01 प्रस्ताव हेतु निवेशकों को एमओयू प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। मेसर्स राम रतन अग्रवाल द्वारा राइस मिल प्री ब्वाइलिंग प्लान्ट हेतु रू. 10 करोड़ की लागत का 01 प्रस्ताव, राज कुमार यादव द्वारा 500 ली. 2बीएमसी कूल चेन प्लान्ट हेतु रू. 08 करोड़ की लागत का 01 प्रस्ताव, निवेशक भीम सिंह द्वारा 500 एमटी क्षमता के कोल्ड स्टोरेज हेतु रू. 05 करोड़ की लागत का 01 प्रस्ताव, संजय कुमार द्वारा डेयरी फार्मिंग एण्ड मिल्क प्रोसेसिंग हेतु रू. 05 करोड़ की लागत का 01 प्रस्ताव, विवेक डेयरी फार्म के विवेक कुमार द्वारा 5000 जी. क्षमता मिल चिलिंग प्लान्ट हेतु रू. 05 करोड़ की लागत का 01 प्रस्ताव, मलानी एग्रो फूड प्रोडक्ट्स के नीमेश कुमार मलानी द्वारा वेयर हाउस एण्ड कोल्ड स्टोरेज हेतु रू. 05 करोड़ की लागत के 01 प्रस्ताव, भीम सिंह द्वारा 05 कि.ली. क्षमता के कूल चेन वर्क मिल्क टैंकर हेतु रू. 03 करोड़ की लागत के 01 प्रस्ताव हेतु निवेशकों को डीएम डाॅ. चन्द्र द्वारा एमओयू प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। श्री श्याम इण्डस्ट्रीज़ प्रदीप कुमार यादव द्वारा राइस मिल यूनिट हेतु रू. 03 करोड़ की लागत के 01 प्रस्ताव, अराध्या इण्टरप्राइजेज़ के राकेश कुमार अग्रवाल द्वारा पशु आहार निर्माण इकाई हेतु रू. 2.5 करोड़ की लागत के 01 प्रस्ताव, सरा ईंट उद्योग के राजीव सिंह द्वारा आरसीसी ब्रिक्स एण्ड ब्लाक निर्माण हेतु रू. 02 करोड़ की लागत के 01 प्रस्ताव, रेखा श्रीवास्तव द्वारा बीएमसी मिल्क वैन टैंकर हेतु रू. 02 करोड़ की लागत के 01 प्रस्ताव, वर्मा टेªडर्स के उमेश चन्द्र वर्मा राईस मिल यूनिट हेतु रू. 02 करोड़ की लागत के 01 प्रस्ताव, कृष्ण कुमार द्वारा आटा मिल हेतु रू. 02 करोड़ की लागत के 01 प्रस्ताव, अब्दुल मोईन द्वारा प्लाईवुड प्रेस हेतु 1.75 करोड़ की लागत के 01 प्रस्ताव इस प्रकार रू. 394.5 करोड़ लागत के 23 निवेश प्रस्ताव हेतु डीएम डाॅ. चन्द्र द्वारा निवेशकों को एमओयू प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में डीएम डाॅ. चन्द्र द्वारा सभी सम्बन्धित को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, डीएफओ बहराइच संजय शर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, एसडीएम सदर सुभाष सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के सिंह, उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि शिवम जायसवाल, पार्टी पदाधिकारी रणविजय सिंह व अन्य अधिकारी उधमी कुलभूषण अरोड़ा, अशोक मातनहेलिया, दीपक सोनी उर्फ दाऊजी, हरीशचंद्र गुप्ता, वृज बृजमोहन मातनहेलिया, नवनीत अग्रवाल, मुश्ताक अहमद, मनीष मल्होत्रा, प्रमोद सिंह, अमित मिततल, रतनलाल अग्रवाल व भारी संख्या में अन्य उद्यमी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
: ग्राम खैरहनिया में डीएम व एसपी ने आयोजित की चैपाल
Sun, Feb 12, 2023
अच्छे स्वास्थ्य के लिए दिए टिप्स
100 से अधिक ज़रूरतमन्दों को वितरित किए गए कम्बल
बहराइच। शनिवार को देर शाम जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने अन्य अधिकारियों के साथ तहसील नानपारा के ब्लाक नवाबगंज अन्तर्गत ग्राम खैरहनिया का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान डीएम डाॅ. चन्द्र ने अन्य अधिकारियों के साथ ग्राम में निर्मित पंचायत भवन का निरीक्षण किया तथा ग्राम में चैपाल आयोजित कर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को सत्यापन किया तथा चैपाल में मौजूद लगभग 100 से अधिक ज़रूरतमन्द महिला एवं पुरूषों को कम्बल तथा बच्चों को बिस्किट का वितरण किया गया। डीएम डाॅ. चन्द्र ने ग्राम खैरहनिया में निर्मित पंचायत भवन के सभाकक्ष तथा कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर साफ-सफाई तथा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। पंचायत भवन के साथ निर्मित शौचालय में गन्दगी पाये जाने पर डीएम ने नाराज़गी जताते हुए ग्राम प्रधान व सचिव को शौचालय तथा भवन परिसर को साफ-सुथरा रखने तथा सभाकक्ष में राष्ट्रपति का चित्र लगवाएं जाने के निर्देश दिए। पंचायत भवन परिसर में निर्मित शौचालय के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि शौचालय के आकार को बढ़ाया जाय। चैपाल के दौरान जिलाधिकारी डाॅ. चन्द्र ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों से अवगत कराते हुए ग्रामवासियों से अपील की कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं। डाॅ. चन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कृषकों की आय को दोगुना किये जाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। डाॅ. चन्द्र ने किसानों का आहवान किया कि कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाते हुए गोवंश पर आधारित प्राकृतिक खेती को अपनाये, मिलेट्स आधारित खेती को बढ़ावा दें तथा खेती के साथ कृषक आधारित उद्योग को लगाएं ताकि आपकी आय में इज़ाफा हो सके। चैपाल के दौरान डीएम डाॅ. चन्द्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना तथा सभी प्रकार की पेंशन लाभार्थियों का ग्रामवासियों की मौजूदगी में सत्यापन किया। चैपाल में मौजूद 97 वर्षीय वृद्धा तथा दोनो आंखों की रोशनी खो चुके दिव्यांग जवाहर पुत्र राम दुलारे का कुशल क्षेम पूछते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वृद्ध महिला व दिव्यांग को सहायक उपकरण तथा पेंशन योजना से आच्छादित कराया जाय। डीएम ने सीएमओ, एसडीएम व बीडीओ को निर्देश दिया कि ग्राम में शिविर आयोजित कर सभी पात्र लोगों को पेंशन योजना से आच्छादित किया जाय साथ ही ग्रामीणों के लिए चिकित्सा शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार, छूटे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के साथ-साथ लक्षित वर्ग को आयरन टैबलेट व कृमि से सम्बन्धित दवा का वितरण कराया जाय। डीएम डाॅ. चन्द्र ने ग्रामवासियों को नशीले पदार्थों का सेवन न करने का संकल्प भी दिलाया। पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने चैपाल में मौजूद ग्रामवासियों से पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर कोई भी प्रतिकूल तथ्य प्रकाश में नहीं आया। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को आपसी सौहार्द के साथ जीवन व्यतीत करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वयं बुराईयों से बचे तथा बच्चों को अच्छे संस्कार देकर उन्हें संस्कारवान बनायें। श्री वर्मा ने भीे सभी प्रकार के नशें से भी दूर रहने की लोगों से अपील की। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एस.के. सिंह ने चैपाल में मौजूद ग्रामीण जनस्वास्थ्य के लिए संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए टिप्स भी दिये। सीएमओ ने स्वास्थ्य के लिए नशे को हानिकारक बताते हुए सुझाव दिया कि यदि कोई व्यक्ति नशे की लत से छुटकारा पाना चाहता है तो वह महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में संचालित नशामुक्ति केन्द्र से निःशुल्क इलाज व परामर्श प्राप्त कर सकता है। उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने चैपाल के दौरान मृदा स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कृषकों से अपील की कि मृदा जांच के अनुसार की उर्वरक का संतुलित उपयोग करें। श्री शाही ने लोगों को सुझाव दिया कि भूमि उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के लिए जैविक खेती को अपनाएं। इस अवसर पर एसडीएम नानपारा अजित परेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय, तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्रीधर पाठक सहित अन्य अधिकारी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख नवाबगंज जय प्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान सुषमा देवी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
: तेंदुए के हमले में घायल बालक की इलाज के दौरान हुई मौत
Sun, Feb 12, 2023
तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
वन विभाग की ओर से 10 हजार की दी गई आर्थिक सहायता
बहराइच। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत ग्राम सभा रमपुरवा के गांव हरैय्या में शनिवार देर शाम करीब 7 बजे घर के बाहर खेल रहे एक पांच वर्षीय बालक शिवम पुत्र राकेश कुमार पर गन्ने के खेत से निकलकर आये तेंदुए ने हमला कर दिया था। घायल अवस्था मे परिजनों ने आनन फानन पीएचसी सुजौली ले गए। जहां पर सीएचसी मोतीपुर रेफर कर दिया गया है। वहां पर भी हालत गंभीर होने पर डाक्टरों की टीम ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां पर 8 घंटे इलाज के दौरान रविवार सुबह 7 बजे के करीब बालक की मौत हो गई। बालक की मौत से परिवारीजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। निशानागाड़ा रेंजर ताराशंकर यादव ने बताया कि तेंदुए के हमले में घायल बालक की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। आर्थिक सहायता के रूप मे परिजनों को दस हजार रुपए दिया जा रहा है। उसके बाद मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी। बालक की माँ ने बताया कि उसके दो बेटे शिवम और छोटू थे। तेंदुए के हमले में शिवम की मौत हुई है। वहीं मृतक का पिता बाहर मजदूरी कर अपने परिवार का जीविका चलाता है।