: डीएम की अध्यक्षता में जनपद स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न
Mon, Mar 6, 2023
बहराइच। रंगो का पर्व होली के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से शुक्रवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद स्वच्छता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने खण्ड विकास अधिकारियों एवं सहायक विकास अधिकारियों (पं.) को आसन्न त्यौहारों के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों विशेषकर होलिका दहन स्थलों के आसपास समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित कराये जाने के साथ-साथ समस्त कर्मचारियों को अपने कार्यक्षेत्र में उपस्थित रहकर संवेदनशील स्थानों पर एलर्ट रहने के निर्देश दिये गये। वर्ष 2021-22 एवं वर्ष-2022-23 अन्तर्गत चयनित ओडीएफ प्लस ग्रामों में कार्ययोजना के अनुसार वित्तीय एवं भौतिक प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर कड़ा रोष प्रकट करते हुए खण्ड विकास अधिकारियों को विकास खण्ड स्तर पर निरंतर समीक्षा करते हुए प्रगति बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह में संतोषजनक प्रगति न पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित कर खण्ड विकास अधिकारियों से आरोप पत्र निर्गत करायें। ग्राम पंचायतों में आरआरसी निर्माण कार्य 20 मार्च तक पूर्ण कराये जाने के भी निर्देश दिये गये। कार्ययोजना के अनुसार ग्रामों को एक्पाइरिंग, राइजिंग एवं मॉडल कटेगरी में मार्क कराने के कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया कि अभी तक किसी भी विकास खण्ड का कोई भी ग्राम पंचायत एक्पाइरिंग कटेगरी में मार्क नहीं किया गया है। जबकि जनपद के ग्राम पंचायतों में तरल अपशिष्ट का कार्य हुआ है। इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि एक सप्ताह के भीतर जिन ग्रामों में ठोस अथवा तरल अपशिष्ट में से कोई भी एक कार्य प्रारम्भ हो गया है, उसे एक्सपारिंग कटेगरी में मार्क कर दिया जाय। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान प्लास्टिक एकत्रित करने की कार्यवाही की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर डीएम द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक विकास अधिकारियों (पं) को निर्देश दिये गये कि अभियान चलाकर राजस्व ग्रामों में तैनात सफाई कर्मचारियों के माध्यम से प्लास्टिक एकत्रित कराने की कार्यवाही की जाय। अभियान की फोटोग्राफ्स भी शेयर किये जाय। बैठक में प्रत्येक तहसील के कम से कम 01 विकास खण्ड में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र की स्थापना किये जाने की संस्तुति समिति द्वारा की गयी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक प्रजापति, समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर डीपीआरओ उमाकान्त, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
: पुलिस ने फ्लैग मार्च कर कराया सुरक्षा का एहसास
Mon, Mar 6, 2023
कैसरगंज, बहराइच। थाना कोतवाली कैसरगंज अंतर्गत नगरपालिका क्षेत्रों में कैसरगंज पुलिस होली पर्व व शबे बरात के मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशन में थाना प्रभारी कैसरगंज दद्दन सिंह के नेतृत्व में इस्पेक्टर नागेंद्र सिंह की अगुवाई में नगर पंचायत कैसरगंज में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। कैसरगंज के ऐनी गांव मे ंदर्जनों सिपाही धर्मेंद्र कुमार उप निरीक्षकों के साथ फ्लैग मार्च किया। लोगों से संपर्क कर संवाद करते हुए कहा कि होली पर्व और शबेबरात में दखल देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। नशे का सेवन ना करें अपने और अपने परिवार का ध्यान रखते हुए पर्व को मनाए तथा शासन के गाइड के लाइनों का पालन करें।
: डीएम ने होली पर्व पर जिले के गौआश्रय स्थलों में चारे-पानी के विशेष प्रबन्ध करने के दिए निर्देश
Mon, Mar 6, 2023
बहराइच। जनपद में निराश्रित गोंवंश संरक्षण की वर्तमान स्थिति, नवीन निर्माणाधीन गोआश्रय स्थलों की प्रगति, नवीन निर्मित गोआश्रय स्थलों संरक्षित गोवंशों की प्रगति, नवनिर्मित वृहद गो संरक्षण के बाउण्ड्रीवाल निर्माण, वर्ष 2022-23 में भरण पोषण के लिए प्राप्त वितरित एवं अवशेष धनराशि की समीक्षा की। तहसील स्तर पर 06 विकास खण्डों में कैटर कैचर वाहन खरीद की प्रगति, राज्य वित्त आयोग की धनराशि से 15 प्रतिशत सम्बन्धित ग्राम पंचायत के संचालन खाते में पूल की गई धनराशि के प्रगति इत्यादि की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि गौआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों के लिए भूसे की किसी प्रकार की समस्या ने होने पाये इसके लिए अभी से भूसा खरीद की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाय। ताकि समय से भूसा खरीदा जा सके। डीएस ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि रंगों के पर्व होली के अवसर पर गौआश्रय स्थलों पर चारे-पानी इत्यादि की विशेष व्यवस्था की जाय। बैठक के माध्यम से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जिले के कृषकों एवं दानवीरों से अपील की है कि निराश्रित गोवंशों के लिए गत वर्ष की भांति अधिक से अधिक मात्रा में भूसा दान करे। डीएम डॉ. चन्द्र ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने स्तर से अपील जारी कर इच्छुक कृषकों से अधिक से अधिक मात्रा में भूसा प्राप्त करें ताकि संरक्षित गौवंशो के लिए भूसे की किसी प्रकार की समस्या न रहे। खण्ड विकास अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक खाली स्थान पर गौवंशो के लिए चारे की भी बुआई करा दे ताकि गौवंशो के लिए हरे चारे की व्यवस्था भी हो सके। होली पर्व को मद्देनज़र रखते हुए यह भी निर्देश दिये गये हैं कि जिले का कोई भी अधिकारी जिलाधिकारी की पूर्व अनुमति प्राप्त किये बगैर जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। डीएम ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि गोआश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं के लिए तहसील मुख्यालय पर बैठके आयोजित कर नियमित समीक्षा करते रहें। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, अजीत परेस, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पयागपुर दिनेश कुमार, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र पाण्डेय, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसार वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।